Advertisement

छींक मारते ही बाहर आया 10 साल पहले घुस गया सिक्‍का!

जब लड़के की नाक में सिक्‍का फंसा तो उनकी उम्र 4 साल थी. दक्षिणी लंदन में रहने वाला लड़के की उम्र अब 14 साल है.

उमेर कमर उमेर कमर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • दक्षिणी लंदन का रहने वाला है लड़का
  • अब 14 साल हो गई है उम्र
  • 4 साल की उम्र में फंस गया था सिक्‍का

एक लड़के की नाक में फंसा सिक्‍का 10 साल बाद बाहर आया. लड़के ने छींक मारी और सिक्‍का बाहर... सिक्‍का उनकी नाक में तब फंसा था जब वह महज 4 साल के थे. लेकिन, उन्‍हें भी सिक्‍का फंसे होने को लेकर ठीक से याद नहीं था. सिक्‍का निकलने के बाद वो राहत महसूस कर रहे हैं. 

उमेर कमर दक्षिणी लंदन में रहते हैं. उनकी नाक में सिक्‍का बचपन में फंस गया था. सिक्‍का फंसे होने की घटना को वह भूल चुके थे. नाक में घाव होने के बाद भी कई बार डॉक्‍टर के पास गए, लेकिन डॉक्‍टर को भी सिक्‍का फंसा होने की बात पता नहीं चल सकी. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नाक में पहले की तुलना में ज्‍यादा दर्द हो रहा था. अपने परिवार के सामने वह नाक पकड़कर सीढ़ी से ऊपर गए और अपने दोनों कान में रुई लगाई. बायीं तरफ के नाक के छेद से सांस रोकी और नाक के दाएं छेद से सांस छोड़ दी. छींक आईं, सिक्‍का बाहर आ गया. 

मां को भी नहीं हुआ यकीन 

उनकी मां नफसीन ने बताया, वो करीब 15 मिनट के बाद नीचे आया, कुछ देर वो खड़ा रहा. फिर उसने कहा सिक्‍का बाहर आ गया है. इस पर उनकी मां ने पूछा, क्‍या तुम सीरियस हो? उनकी मां ने कहा कि उन्‍हें भी इस बारे में विश्‍वास नहीं हो रहा था कि वो इस बारे में नहीं जानती थीं. 

'द सन' के मुताबिक, लंदन में मौजूद सेंट थॉमस हॉस्पिटल के प्रोफेसर क्‍लेयर हॉपकिंस ने कहा, छोटे बच्चों को अपनी नाक के अंदर कुछ न कुछ डालने की आदत होती है. ऐसे में छोटा सिक्‍का नाक के अंदर चला गया होगा, जिसे अक्‍सर लोग भूल जाते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement