Advertisement

तेज धड़कन, सांस लेने में दिक्कत, घुटन...दिल की बीमारी जैसे ये लक्षण भी देती है एंजाइटी, ऐसे करें अंतर

एंजाइटी और डिप्रेशन जैसी मानस‍िक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अक्सर यह संदेह हो जाता है कि कहीं वो दिल के मरीज तो नहीं हैं. अचानक धड़कन तेज हो जाना, घबराहट, बेचैनी जैसे लक्षणों के कारण वो दिल के डॉक्टरों के यहां चक्कर तक काटने लगते हैं. आइए विशेषज्ञ डॉक्टरों से जानते हैं कि आख‍िर दिल और द‍िमाग की बीमारियों के लक्षणों को अलग अलग कैसे पहचान सकते हैं.

Photo: Aaj Tak/Generative AI by Vani Gupta Photo: Aaj Tak/Generative AI by Vani Gupta
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

अक्सर चिंता या तनाव की स्थिति में कुछ लोगों की हार्ट बीट्स बढ़ जाती हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगती है. हर तरफ घुटन और बेचैनी भी महसूस होने लगती है. मानस‍िक समस्याओं के प्रति जागरुक लोग ही ऐसे लक्षणों को मानस‍िक समस्या से जोड़कर देख पाते हैं. मनोच‍िक‍ित्सकों का कहना है कि लोगों को इस बात का यकीन होता है कि उनका दिमाग बहुत मजबूत है, ये लक्षण शायद उन्हें ब्लड प्रेशर, फेफड़ों की दिक्कत, पाचन समस्या या दिल की बीमारी के कारण ही होंगे. 

Advertisement

ये लक्षण हों तो भी रहें सतर्क

वर‍िष्ठ मनोच‍िकित्सक डॉ सत्यकांत त्र‍िवेदी का कहना है कि एंजाइटी के मरीजों को स‍िर्फ हृदय रोग का ही शक नहीं होता. बल्क‍ि मानस‍िक समस्या कई अन्य तरह के साइको सोमैट‍िक लक्षण भी देती है. कई लोगों को अचानक तेज सिरदर्द, पेट दर्द या मांस पेश‍ियों में तनाव महसूस होता है. थकान और पाचन संबंधी समस्याओं के अलावा लोगों को त्वचा में जलन या कोई और दिक्कत महसूस होती है. असल में ये सभी लक्षण साइको सोमैट‍िक डिसऑर्डर के कारण होते हैं. अत्यध‍िक चिंता और तनाव की स्थ‍िति में उन्हें शारीरिक लक्षण भी नजर आने लगते हैं. 

कराते रहे हृदय की जांच, पर नहीं न‍िकली बीमारी

ओवरथ‍िंंक‍िंंग पर क‍िताब ल‍िख चुके डॉ सत्यकांत बताते हैं कि मेरे पास आए एक व्यक्त‍ि को एंजाइटी की समस्या थी. वो हर बार पैन‍िक अटैक पड़ने पर इसे माइनर हार्ट अटैक मानकर हृदय संबंध‍ित सभी जांचें कराते थे. वो अलग-अलग चार कॉर्ड‍ियोलॉजिस्ट से मिल चुके थे, लेकिन उनकी घबराहट, तेज हार्ट बीट और सांस न ले पाने के पीछे कोई हृदय रोग सामने नहीं आया. अपने एक रिश्तेदार की मदद से उन्होंने मनो च‍िकित्सा व‍िभाग में परामर्श ली.

Advertisement

डॉ त्रिवेदी कहते हैं कि एंजाइटी से पीड़‍ित लोगों में दिल की धड़कन बढ़ना, सांस लेने में कठिनाई और मानसिक स्थिति में बदलाव जैसे ओवर थ‍िंक‍िंग, उदासी बेचैनी जैसे लक्षण भी दिखते हैं. वहीं, मनोचिक‍ित्सक डॉ अन‍िल शेखावत का कहना है कि जो लोग एंजाइटी की समस्या के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते, उनके लिए दिल और दिमाग में समस्या में अंतर करना सबसे मुश्क‍िल होता है. एंजाइटी के मरीजों में दर्द और बेचैनी के लक्षणों पर सवाल जवाब करके मनोच‍िकित्सक आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि उक्त व्यक्त‍ि को हृदय रोग की समस्या है या फिर एंजाइटी या डिप्रेशन की प्रॉब्लम है. 

हृदय रोग और मानस‍िक समस्याओं के लक्षणों में ऐसे करें अंतर 
 
अक्सर द‍िल की बीमारी से जूझ रहे लोगों को घबराहट, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होती हैं. यही लक्षण एंजाइटी से जूझ रहे अध‍िकतम लोगों में भी दिख जाते हैं. ऐसे लक्षणों पर कई लोग हृदय रोगों की जांच भी कराने लगते हैं. डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कॉर्ड‍ियोलॉजिस्ट और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पुनी‍त अग्रवाल कहते हैं कि अक्सर हृदय रोग और मानस‍िक समस्याओं में एक से लक्षण हो जाते हैं, लेकिन दोनों में स्थ‍ितियां अलग अलग होती हैं. 

Advertisement

डॉ पुनीत अग्रवाल कहते हैं कि मानस‍िक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को चलने फिरने या मेहनत करने के दौरान ये लक्षण नहीं आते. उनके साथ यह अक्सर खाली बैठने या काम न करने के दौरान होता है. वहीं, हृदय रोगों के मामले में अगर व्यक्त‍ि मेहनत करता है, ज्यादा देर पैदल चलता है तो उसे ये दिक्कत महसूस होती है. आसान भाषा में कहें तो एंजाइटी या ड‍िप्रेशन जैसी मानस‍िक समस्याओं से जूझ रहे लोगों में ज्यादातर आराम से खाली बैठने के दौरान ये लक्षण दिखते हैं. सबसे बड़ी बात कि उनके ये लक्षण अपने आप चले भी जाते हैं. लेकिन हृदय रोग‍ियों को बिना दवा लिए या बगैर आराम किए राहत नहीं मिलती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement