Advertisement

Corona का नया वेरिएंट मिलने से कोलकाता में हड़कंप, क्या बोले डॉक्टर?

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट HKU-1 के सामने आने के बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स ने सावधानी बरतने का आग्रह किया है. डॉक्टरों का कहना है कि अतिरिक्त सावधानी बरतकर कोविड के नए वेरिएंट के प्रसार को रोका जा सकता है.

कोलकाता की एक महिला में कोविड के नए वेरिएंट का पता चला है (Photo- Reuters) कोलकाता की एक महिला में कोविड के नए वेरिएंट का पता चला है (Photo- Reuters)
अनिर्बन सिन्हा रॉय
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच कोलकाता में वायरस के एक नए वेरिएंट HKU-1 की पहचान की गई है. इसे देखते हुए कोलकाता शहर में कोविड का डर एक बार फिर से फैल गया है. कोलकाता के गरिया की 49 साल की एक महिला को लगातार 15 दिन से बुखार के कारण दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला है कि वो कोरोनावायरस एचकेयू-1 वायरस से संक्रमित थी, जो कम गंभीर लेकिन फिर भी चिंताजनक वेरिएंट है.

Advertisement

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स ने सावधानी बरतने का आग्रह किया है और इसके प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरतने पर जोर दिया है. अस्पताल के अनुसार, मरीज को 15 दिनों तक लगातार बुखार रहने के बाद भर्ती कराया गया था. पिछले 30 दिनों के भीतर मरीज ने कहीं ट्रैवल भी नहीं किया था.

क्या बोले इलाज कर रहे डॉक्टर?

मरीज का इलाज कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में चल रहा है जहां के डॉक्टर अरिंदम बिस्वास ने कहा, 'शुरू में सेकेंडरी निमोनिया का पता चला था. पिछले 15 दिनों से उसे तेज बुखार था. मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. यह SARS-CoV-2 से संबंधित नहीं है, लेकिन यह कोरोना वायरस का एक और स्ट्रेन, HKU-1 है. हमने उसे एंटीबायोटिक दवाओं की हैवी डोज दी है और अब वो ठीक हो रही है. उम्मीद है कि मंगलवार को वो डिस्चार्ज हो जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement