Advertisement

Double Hand Transplant Surgery: 38 साल की मह‍िला ने गंवाए दोनों हाथ, फ‍िर हुआ चमत्कार... डॉक्टरों ने लगाए 76 साल की बुजुर्ग के हाथ

यह ट्रांसप्लांट एक सेना अधिकारी की पत्नी के अंगदान के कारण संभव हुआ, जिनकी मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई थी. उन्होंने अपनी किडनी, लीवर, कॉर्निया और ऊपरी अंगों को दान किया, जिससे पांच मरीजों को नया जीवन मिला है. 

Team with Patient of Double Hand Transplant Surgery Team with Patient of Double Hand Transplant Surgery
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 12 घंटे तक चली जटिल सर्जरी के जरिये एक 38 साल की महिला को 76 साल की बुजुर्ग के दोनों हाथ जोड़ दिए हैं. एम्स ऋष‍िकेश में 38 साल की पीएचडी स्कॉलर ट्व‍िंकल डोगरा को करीब दस साल पहले करंट लगने के कारण अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े थे. अपने दोनों हाथ पाकर उन्होंने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे कभी अपने दोनों हाथ वापस मिल सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि  76 वर्षीय महिला डोनर के अंगदान से सिर्फ हाथ ही नहीं कुल पांच लोगों को नया जीवन मिला है. इस दौरान डॉक्टरों ने डबल-हैंड ट्रांसप्लांट के अलावा किडनी ट्रांसप्लांट, कॉर्नियल ट्रांसप्लांट और लंग ट्रांसप्लांट सहित पांच जटिल प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इस ऐतिहास‍िक सर्जरी के बाद अमृता हॉस्पिटल उत्तर भारत में डबल-हैंड ट्रांसप्लांट करने वाला पहला हॉस्पिटल बन गया है. 

पीएचडी स्कॉलर ट्विंकल डोगरा को मिला नया जीवन

उत्तराखंड की रहने वाली 38 वर्षीय ट्विंकल डोगरा एम्स ऋषिकेश में पीएचडी स्कॉलर हैं. उन्होंने बिजली के तार की दुर्घटना में अपने हाथ खो दिए थे. डबल-हैंड ट्रांसप्लांट सर्जरी सफल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि दोबारा सामान्य जीवन भी जी पाऊंगी, लेकिन इस ट्रांसप्लांट ने मुझे दूसरी ज़िंदगी दे दी है. 

सेना अधिकारी की पत्नी ने किया निस्वार्थ अंगदान

Advertisement

यह ट्रांसप्लांट एक सेना अधिकारी की पत्नी के अंगदान के कारण संभव हुआ, जिनकी मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई थी. उन्होंने अपनी किडनी, लीवर, कॉर्निया और ऊपरी अंगों को दान किया, जिससे पांच मरीजों को नया जीवन मिला है. 

डॉक्टरों की टीम ने रचा इतिहास

अमृता हॉस्पिटल के प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. मोहित शर्मा ने बताया कि यह मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट भारत के मेडिकल इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है. हैंड ट्रांसप्लांटेशन बहुत जटिल प्रक्रिया है, जिसमें हाई-लेवल इम्युनोसप्रेशन की आवश्यकता होती है. 

बुजुर्गों के लिए प्रेरणा बना सफल ट्रांसप्लांट

डोनर की उम्र 76 वर्ष थी, लेकिन मेडिकल जांच में उनके अंगों को स्वस्थ पाया गया. इससे यह साबित होता है कि उम्र अंगदान के लिए कोई बाधा नहीं होती. यह सफलता बुजुर्गों को अंगदान के लिए प्रेरित करने वाली है. गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक ऑपरेशन में नेफ्रोलॉजी, ओफ्थल्मोलॉजी और क्रिटिकल केयर की चार अलग-अलग सर्जिकल टीमों ने मिलकर काम किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement