Advertisement

अचानक गिरती है प्लेटलेट्स, फिर होती है ब्लीडिंग... फिरोजाबाद में इस बीमारी से मर रहे हैं बच्चे!

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने डब्ल्यूएचओ के दावे के आधार पर कहा कि यह डेंगू वायरस का हेमरोजेनिक नाम का वेरिएंट है, यह बहुत ही खतरनाक है, इससे रोगी को तेजी से बुखार आता है और उसका प्लेटलेट्स गिरने लगती है, साथ ही ब्लीडिंग भी शुरू हो जाती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • डीएम ने WHO की रिपोर्ट का दिया हवाला
  • प्रभावित इलाकों में चला जागरूकता अभियान

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुखार से हो रही मौतों का रहस्य खुलने लगा है. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने डब्ल्यूएचओ के दावे के आधार पर कहा कि यह डेंगू वायरस का हेमरोजेनिक नाम का वेरिएंट है, यह बहुत ही खतरनाक है, इससे रोगी को तेजी से बुखार आता है और उसकी प्लेटलेट्स गिरने लगती हैं, साथ ही ब्लीडिंग भी शुरू हो जाती है.

Advertisement

डीएम चंद्र विजय सिंह का दावा है कि यह मच्छर के काटने से ही पनपता है और लोगों को चाहिए कि वह गली मोहल्ले में कहीं भी गंदा पानी जमा न होने दें. कूलर में या मटके में या कहीं अन्य जगह पर कोई पानी जमा न होने दें. अगर कहीं पानी जमा होता है तो उसको तत्काल साफ करें.

डीएम चंद्र विजय सिंह आज खुद माइक लेकर बुखार से संक्रमित इलाके झलकारी नगर, ऐलान नगर, कैलाश नगर, कौशल्या नगर, सुदामा नगर में पहुंचे. माइक लगाकर अनाउंसमेंट किया. लोगों को सावधान किया और लोगों से हाथ उठाकर आश्वासन लिया कि वे अपनी गली मोहल्ले में जाकर लोगों को खुद समझाएंगे और खुद भी सफाई रखेंगे.

मोहल्ला वाइज चेकिंग अभियान शुरू

आजतक से बात करते हुए डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि हम लोग मोहल्ला वाइज चेकिंग कर रहे हैं, ताकि लोग भी जागरुक हो, मेरे द्वारा भी लोगों को माइक लगाकर जागरुक किया जा रहा है, लोगों ने हमें आश्वासन भी दिया है कि वह अपने इलाके की गंदगी दूर करेंगे. अगर कूलर में पानी है तो उसको साफ करना है.

Advertisement

डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि मुझे डब्ल्यूएचओ की टीम ने बताया है कि यह हेमरोजेनिक डेंगू है. यह बहुत खतरनाक टाइप का डेंगू है, इससे प्लेटलेट्स अचानक से एक साथ कम हो जाते हैं और उनको ब्लीडिंग भी होती है, इसको रोकने के लिए जन-जन को जागरुक होना पड़ेगा.

फिलहाल, फिरोजाबाद में बुखार से मरने वालों की संख्या पर कंफ्यूजन बरकरार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले कहा था कि 32 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने 52 मौतों का दावा किया था, जबकि डॉ. एके सिंह ने मृतकों की संख्या 41 बताई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement