Advertisement

शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर हार्ट पर पड़ता है बुरा असर, जानें कैसे

एक वयस्क को एक दिन में 360-410 मिलीग्राम मैग्नीशियम का सेवन जरूर करना चाहिए. मैग्नीशियम का सेवन कम करने से इससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है.

आजतक हेल्थ डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

मैग्नीशियम एक खनिज है जो शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है इसलिए इसे 'मास्टर मिनरल' कहा जाता है. यह मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत करने के लिए जरूरी माना जाता है. साथ ही, दिल के ठीक तरह से काम करने के लिए मैग्नीशियम की जरूरत होती है. एक वयस्क को एक दिन में 360-410 मिलीग्राम मैग्नीशियम का सेवन जरूर करना चाहिए. मैग्नीशियम का सेवन कम करने से इससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है.

Advertisement

शरीर में  मैग्नीशियम की कमी होने पर हार्ट डिजीज का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं- 

हार्ट रिदम में गड़बड़ी- शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर हार्ट रिदम में गड़बड़ी का सामना करना पड़ सकता है. इसकी कमी की वजह से हार्ट बीट या तो काफी ज्यादा बढ़ जाती है या काफी धीरे हो जाती है.

हाई ब्लड प्रेशर- मैग्नीशियम हमारी रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करने का काम करता है जिससे ब्लड फ्लो आसानी से हो पाता है. शरीर  में मैग्नीशियम की कमी होने पर हमारी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं जिससे ब्लड का फ्लो सही से नहीं हो पाता और हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है. 

 ब्लड क्लॉटिंग- मैग्नीशियम से ब्लड का फ्लो सही से हो पाता है और शरीर के सभी अंगों को सही तरीके से खून पहुंचता है लेकिन शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर खून में क्लॉटिंग यानी थक्के बनने लगते हैं जिससे ब्लड फ्लो प्रभावित होता है. 

Advertisement

कब्ज की समस्या- बाकी सभी कार्यों के अलावा मैग्नीशियम बाउल मूवमेंट में भी अहम भूमिका निभाता है. बाउल मूवमेंट को आसान बनाने के लिए  मैग्नीशियम आंतो में पानी की मात्रा को बढ़ा देता है. शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement