Advertisement

USV और बायोजेनोमिक्स ने की भारत के पहले बायोसिमिलर इंसुलिन एस्पार्ट के लॉन्च की घोषणा, डायबिटीज़ मरीजों का इलाज होगा आसान

यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड और बायोजेनोमिक्स ने भारत के पहले बायोसिमिलर इंसुलिन एस्पार्ट इन्सुक्विक के लॉन्च की घोषणा की है. इन्सुक्विक डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए इलाज की सुलभता में सुधार लेकर आएगा.

बायोसिमिलर इंसुलिन एस्पार्ट के लॉन्च की घोषणा बायोसिमिलर इंसुलिन एस्पार्ट के लॉन्च की घोषणा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

भारत में आज डायबिटीज़ चिंता का विषय बन चुका है, देश की तकरीबन 11.4 फीसदी व्यस्क आबादी यानि 101 मिलियन लोग डायबिटीज़ से पीड़ित हैं. इसके अलावा 136 मिलियन लोग प्री-डायबिटिक हैं और बहुत कम समय में उनकी यह स्थिति डायबिटीज़ तक पहुंच सकती है. ऐसे में यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड और बायोजेनोमिक्स द्वारा लॉन्च किया इंसुलिन एस्पार्ट इन्सुक्विक मरीजों के इलाज को सरल बनाएगा. 

Advertisement

बता दें, यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड और बायोजेनोमिक्स ने भारत के पहले बायोसिमिलर इंसुलिन एस्पार्ट इन्सुक्विक के लॉन्च की घोषणा की है. इन्सुक्विक ‘मेक इन इंडिया’ प्रोडक्ट है, जिसका विकास और निर्माण 100 फीसदी स्वदेशी टेक्नोलॉजी से किया गया है. सशक्त क्लिनिकल प्रोग्राम के द्वारा इसकी विश्वस्तरीय गुणवत्ता को सुनिश्चित किया गया है. यह सभी महानगरों तथा पहले एवं दूसरे स्तर के शहरों में उपलब्ध है. 

'...डायबिटीज़ के मरीज़ों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना चाहते हैं'
यूएसवी प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत तिवारी ने कहा, "हम डायबिटीज़ के मरीज़ों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना चाहते हैं. ओरल एंटी-डायबिटीज़ सेगमेंट में लीडर होने के नाते इन्जेक्टेबल सेगमेंट में प्रवेश डायबिटीज़ मार्केट में हमारी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएगा. हमने डायबिटीज़ के मरीज़ों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता का इन्सुलिन एस्पार्ट उपलब्ध कराने के लिए बायोजेनोमिक्स के साथ साझेदारी की है."  

Advertisement

डॉ संजय सोनार, सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष बायोजेनोमिक्स ने बताया कि इन्सुलिन एस्पार्ट रैपिड-एक्टिंग इन्सुलिन कैटेगरी में पहला बायोसिमिलर है और सालों के अनुसंधान और विकास का परिणाम है. वहीं, डॉ अर्चना कृष्णन, सह-संस्थापक एवं निदेशक, बायोजेनोमिक्स ने कहा कि यह 100 फीसदी मेड इन इंडिया है, जिसे फिंगरप्रिन्ट जैसी समानता के साथ स्वदेशी  तकनीक से बनाया गया है. सशक्त क्लिनिकल प्रोग्राम इसकी प्रभावशीलता और सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं.  

कार्टिज, वायल और प्रीफिल्ड डिस्पोज़ेबल पैन में उपलब्ध होगा इन्सुक्विक 
बता दें, इन्सुक्विक कार्टिज, वायल और प्रीफिल्ड डिस्पोज़ेबल पैन में उपलब्ध होगा. इस तरह डायबिटीज़ के मरीज़ों को उनकी ज़रूरत के अनुसार विकल्प मिल सकेंगे. साथ ही,  डिस्पोज़ेबल और रीयूजे़बल पैन आधुनिक और लाईटवेट डिज़ाइन के हैं. इन्सुलिन एस्पार्ट इन्सुलिन मार्केट में यूएसवी के प्रवेश के लिए उल्लेखनीय कदम है. कंपनी आन वाले समय में भी सशक्त अनुसंधान एवं विकास के साथ अपना विस्तार जारी रखेगी और डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए व्यापक समाधान लाती रहेगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement