Advertisement

इंजेक्शन से दूर होगा मोटापा! ब्रिटेन में हर हफ्ते लगाया जाएगा, जानें कैसे करेगा काम

ब्रिटेन में जल्द ही मोटापे से जूझ रहे लोगों को इंजेक्शन दिया जाएगा. इस इंजेक्शन से लोगों को वजन कम करने में मदद मिलेगी. ट्रायल में ये इंजेक्शन असरदार साबित हुआ है.

इंजेक्शन के बाद औसतन 16 किलो वजन हुआ. (फाइल फोटो) इंजेक्शन के बाद औसतन 16 किलो वजन हुआ. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • भूख को कम करेगा इंजेक्शन
  • वजन कम करने में मदद होगी

मोटापे से जूझ रहे लोगों का वजन अब इंजेक्शन के जरिए कम किया जाएगा. ब्रिटेन में ऐसे लोगों को हर हफ्ते इंजेक्शन लगाने की तैयारी चल रही है. इस इंजेक्शन के लगने से लोगों को भूख कम लगेगी और वो कम खाएंगे. 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रायल के दौरान ये इंजेक्शन असरदार साबित हुआ है. इस तरह के इलाज को Semaglutide कहा जाता है.

Advertisement

कैसे काम करता है ये?

- Semaglutide असल में एक तरह की दवा होती है जो भूख दबाने का काम करती है. इंजेक्शन के जरिए जब इस दवा को दिया जाता है तो ये उस हार्मोन की नकल करता है जो खाना खाने के बाद रिलीज होता है. इस हार्मोन को Glucagon-Like Peptide-1 (GLP-1) कहा जाता है.

- जब इसे इंजेक्ट किया जाता है तो लोगों को भूख कम लगती है और वो कम खाते हैं. नतीजतन उनका वजन कम होने लगता है. ट्रायल के दौरान सामने आया कि हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ-साथ अगर ये इंजेक्शन दिया जाता है तो 68 हफ्ते में औसतन 12% वजन कम हो जाता है.

- ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रायल के दौरान जिन लोगों को ये इंजेक्शन दिया गया था, उनका सालभर के अंदर औसतन 16 किलो वजन कम हुआ. वहीं, जिन लोगों को प्लासबो दिया गया था, उनका औसतन 3 किलो वजन ही कम हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- रिश्तेदार उड़ाते थे मोटापे का मजाक, महिला ने इस तरीके से 30 Kg वजन घटा किया कायापलट

हर हफ्ते लगाया जाएगा इंजेक्शन

- इस इंजेक्शन के इस्तेमाल को वहां के ड्रग्स रेगुलेटर नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (NICE) ने मंजूरी दे दी है. इस इंजेक्शन को हर हफ्ते लगाया जाएगा.

- NICE ने अभी इस इंजेक्शन को उन लोगों को लगाने की सिफारिश की है जिनका बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 35 से ऊपर है. वहीं, 30 से 35 के बीच BMI वाले वो लोग भी डॉक्टरी सलाह पर इस इंजेक्शन को ले सकते हैं जो डायबिटीज से भी जूझ रहे हैं. 

- इसे लेने वाले मरीजों को ये भी सलाह दी गई है कि वो बिना डॉक्टर से पूछे अचानक इस इंजेक्शन को लेना बंद न करें. हालांकि, रिजल्ट दिखने पर और डॉक्टर की सलाह पर इसे बंद किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-- 'नाक में ही खत्म हो जाएगा Corona', जानिए भारत के पहले नेजल स्प्रे FabiSpray के बारे में, इतनी होगी कीमत

अभी आने में समय लगेगा

- अभी इस इंजेक्शन को पूरी तरह से रोलआउट नहीं किया गया है. इंजेक्शन को लेकर अभी NICE की ओर से पूरी गाइडलाइंस आने के बाद इसे बाजार में उतारा जाएगा.

Advertisement

- डेली मेल के मुताबिक, यूके में करीब 1.24 करोड़ लोग मोटापे से जूझ रहे हैं. इनमें से भी 13 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो किसी दूसरी बीमारी से भी जूझ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement