चलते फिरते हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. पिछले एक हफ्ते में कई ऐसी घटनाएं हुई जब हार्ट अटैक से लोगों की जान चली गई. जम्मू में कलाकार की मौत, मैनपुरी में हनुमान बने कलाकार की मौत, कोल्हापुर में डॉक्टर के सामने मरीज को हार्ट अटैक आ गया. हालांकि डॉक्टर ने सीपीआईर देकर उसे बचा लिया. लखीमपुर खीरी में विधायक कार में बैठे, हार्ट अटैक आया और मौत हो गई. बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के मंत्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ये सभी घटनाएं एक हफ्ते के अंदर हुई हैं. इस पर देखें क्या है कार्डियो सर्जन डॉ त्रेहन का कहना.
Sudden heart attacks are catching young and seemingly healthy Indians unawares despite a wealth of diagnostic and treatment advances. Watch what Cardio Surgeon Dr Trehan said.