कड़कड़ाती ठंड ने दिल के मरीजों के लिए हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा दिया है. जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे वैसे हार्ट के मरीज और हार्ट अटैक के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. डॉक्टरों ने हार्ट पेशेंट को सावधान रहने की सलाह दी है. लेकिन ऐसा क्यों होता है? ठंड का असर दिल पर क्यों पड़ता है? देखें क्या कहते हैं एक्सपर्ट.
The bitter cold has increased the risk of heart attack for heart patients. As winter is increasing, the cases of heart patients and heart attacks are also increasing. Doctors have advised heart patients to be careful.