
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट के क्षेत्र में हर साल अपनी ही बनाई हुई सीमाओं को पार करते हुए नई ऊंचाइयां हासिल कर रही है. 2022-23 के इस बार के एलपीयू बैच ने प्लेसमेंट सीजन में रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है. यूनिवर्सिटी के 1100 से अधिक छात्रों ने 10 लाख से 64 लाख तक का पैकेज हासिल किया। प्लेसमेंट रिकॉर्ड के अनुसार, एलपीयू के टॉप 10 प्रतिशत विद्यार्थियों का औसतन पैकेज 12.3 लाख रुपये है। ये संख्या कई टॉप आईआईटीज के औसत पैकेज से अधिक है। इससे टैलेंट डेवलपमेंट में आगे आने वाली यूनिवर्सिटी के तौर पर एलपीयू की प्रतिष्ठा मजबूत हो रही है।
2018 बैच एलपीयू छात्र यासिर एम ने आईटी कंपनी में 3 करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया। वहीं एक अन्य छात्र पवन कुंचला को आईटी कंपनी टीसी सेंट्रल से 1 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है।
2023-24 बैच के विद्यार्थियों में से बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के यशस्वी यदुवंशी और हर्षवर्धन ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में 52.08 लाख रुपये का शानदार पैकेज हासिल किया है। इसके अलावा, 2022-23 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र ने 54.9 लाख रुपये की उच्चतम सीटीसी हासिल की। वहीं आर्किटेक्चर और एमबीए के छात्रों को 31.69 और 29.3 लाख रुपये का पैकेज मिला है।
एलपीयू के सैकड़ों स्नातक वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, गूगल, अमेजॉन और कई अन्य प्रसिद्ध कंपनियों में 1 करोड़ से अधिक पैकेज के साथ प्रतिष्ठित पदों पर काम कर रहे हैं। एलपीयू के छात्रों को अमेजॉन, टीसीएस, बॉश, ट्राइडेंट, फ्रैडल बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका, फ्लिपकार्ट, सिपला, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, कतर हाईवेज ,पीएंडओ क्रूज, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, इंडिगो के इलावा और कई प्रतिष्ठित फॉर्च्यून 500 कंपनियों से 5500 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए हैं। यह ऑफर इंजीनियरिंग मैनेजमेंट, होटल एंड टूरिज्म, मेडिकल, एग्रीकल्चर, सोशल साइंस आदि क्षेत्र से संबंधित है। आईआईटी, एनआईटी और आईआईएम से विद्यार्थियों को प्लेस करने वाली 350 से अधिक कपंनियां एलपीयू से भी विद्यार्थियों को रिक्रूट करती हैं। कैंपस रिक्रूटमेंट में मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा भाग लेना और विद्यार्थियों का बेहतरीन पैकेज पर चुनाव करना, एलपीयू द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ इंडस्ट्री में आ रहे बदलाव के अनुसार स्किल्ड बनाने की वचनबद्धता को भी दर्शाता है।
एलपीयू के चांसलर और संसद सदस्य (राज्यसभा) डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि एलपीयू हमेशा अपने विद्यार्थियों के बेहतरीन भविष्य और तरक्की के लिए उनके बीच बौद्धिक और इंटरपर्सनल ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है। विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने में एलपीयू का करियर सर्विसेज डिवीजन और मेंटर्स बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। एलपीयू के इंजीनियरिंग प्रोग्राम ने दुनियाभर के एजुकेशनल संस्थानों में श्रेष्ठ रैंक हासिल की है।
एलपीयू में 2024 बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि जल्द ही नजदीक आ रही है। एलपीयू में प्रवेश अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है। यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी, साथ ही LPUNEST 2024 और चुनिंदा प्रोग्राम में इंटरव्यू देना होगा। परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक छात्र https://bit.ly/3JwiZhJ पर जा सकते हैं।
अस्वीकरण: लेख में मौजूद सामग्री और जानकारी सिर्फ़ विज्ञापन के मकसद से है. इंडिया टुडे, वेबसाइट पर मौजूद ऐसी किसी भी जानकारी के लिए ज़िम्मेदार नहीं है जिसकी वजह से व्यापार, कानूनी या कोई अन्य फैसला लिया गया हो. ऐसी किसी भी सामग्री पर निर्भरता पाठक के अपने जोखिम पर है.