Advertisement

ओन-द-गो वाई फाई जैसी स्पीड्स के साथ भारत के डिजिटल सपनों को मिली नयी उड़ान

Impact Feature

एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क से यूज़र्स को ऐसा अनुभव मिल रहा है जो इससे पहले सिर्फ़ वाई-फ़ाई कनेक्टिविटी पर ही मिल पाता था |

img img
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 30 गुना तक तेज़ इंटरनेट
  • एयरटेल 5G प्लस के शुरुवाती ऑफर से अनलिमिटेड डाटा का लुत्फ़ उठाइये
  • पाइये वाई फाई जैसी स्पीड ओन-द-गो

देश का प्रमुख मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर एयरटेल अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए जाना जाता है. एयरटेल ने देशभर में 500 शहरों में एयरटेल 5G प्लस सक्रिय है, जिसने भारत में दूरसंचार के क्षेत्र को पहले से ज़्यादा मज़बूत किया है. एयरटेल 5G प्लस की सेवाओं से यूज़र्स को 30 गुना तक तेज़ स्स्पीड मिल रही है, जिसने मोबाइल गेमिंग, वीडियो डाउनलोडिंग, स्ट्रीमिंग, ब्राउज़िंग, और वर्चुअल रिएलिटी जैसे अनुभवों को शानदार बना दिया है. 
हमने देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद एयरटेल 5G प्लस यूज़र्स से उनके अनुभव के बारे में जाना. हमने एयरटेल 5G प्लस की स्पीड का जायज़ा लिया और एयरटेल 5G प्लस यूज़र्स से नेटवर्क स्पीड के बारे में बात की. आइए, आपको बताते हैं देशभर के अलग-अलग हिस्सों में एयरटेल 5G प्लस यूज़र्स के अनुभव.

Advertisement

*एयरटेल 5G प्लस से मिली वाई-फ़ाई जैसी स्पीड घर के बाहर भी
एयरटेल 5G प्लस यूज़र से बात करने पर हमें पता चला कि उन्हें एयरटेल नेटवर्क पर ओन -द -गो वाई फाई जैसी स्पीड मिल रही है. हमने बातचीत के दौरान उनके मोबाइल पर इंटरनेट स्पीड टेस्ट किया, जिसमें 644.58 Mbps की बेहतरीन स्पीड देखने को मिली. इन्होंने बताया कि एयरटेल 5G प्लस से स्मार्टफ़ोन डिवाइस पर ब्राउज़िंग से लेकर डाउनलोड और इंटरनेट सर्फ़िंग तक का अनुभव बेहतरीन हो गया है. साथ ही, अब कॉन्टेंट देखना ज़्यादा मज़ेदार और डाउनलोड करना भी आसान हो गया है.

 

 

*पाइये वाई फाई जैसी  स्पीड ओन- द - गो
देशभर के यूज़र्स से बात करने पर यह हमें पता चला कि एयरटेल 5G प्लस से यूज़र्स को मिल रही है तेज़ वाई फाई जैसी स्पीड घर के बाहर भी, यानी इस सेवा से ब्राउज़िंग और इंटरनेट सर्फ़िंग के दौरान न ही वीडियो रुकता है और गेम भी विलंबता (लैग) भी निम्न के बराबर होती है. यूज़र्स ने बताया कि एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क पर अब वे आसानी से क्लाउड गेमिंग कर पाते हैं और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी अब बेहद ही आसान हो गई है. कुछ यूज़र्स ने बताया कि अब Instagram, Snapchat, Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर स्टोरी और पोस्ट करना चुटकियों का खेल हो गया है. साथ ही, सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर अब लाइव स्ट्रीमिंग जैसे फ़ीचर बेहतरीन तरीके से काम करते हैं. एयरटेल 5G प्लस के शुरुवाती अनलिमिटेड डाटा ऑफर के साथ यह पॉकेट पे भी भारी नहीं पड़ता। पहले इन सबके लिए मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क से काफी परेशानी होती थी और ज़्यादा समय लगता था, लेकिन एयरटेल 5G प्लस की 30 गुना तक तेज स्पीड के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का अनुभव बेहद ही बेहतरीन हो गया है.

Advertisement

*30 गुना तक तेज़ इंटरनेट
एयरटेल के एक यूज़र ने बताया कि एयरटेल 5G प्लस से उन्हें मोबाइल पर 30 गुना तक ज़्यादा तेज़ इंटरनेट स्पीड मिल रही है. उन्होंने बताया कि अब एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क के ज़रिए वो आसानी से ओन -द -गो बड़ी फ़ाइलें ट्रांसफ़र कर रहे हैं. इसके साथ ही, उन्हें सफ़र के दौरान भी वाई-फ़ाई जैसी स्पीड मिलती है, जिससे वो ओटीटी पर अपने पसंदीदा कॉन्टेंट का लु्त्फ़ उठा रहे हैं. देशभर में ऐसे ही और भी एयरटेल 5G प्लस यूज़र्स हैं जिन्होंने हमें बताया कि अब एयरटेल 5G प्लस की बेहतरीन स्पीड से फ़ाइल ट्रांसफ़र और बड़ी फ़ाइलें डाउनलोड करने जैसे मुश्किल लगने वाले काम भी आसानी से हो जाते हैं. 
लोगों से बात करने पर एक बात तो साफ हो गई कि एयरटेल 5G प्लस ने सही मायनों में लोगों के जीवन को नई रफ़्तार दी है. 5G की स्पीड ने अब ऐसे कामों को आसान बना दिया है जिनमें पहले कई घंटे लगते थे. साथ ही, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करने वाले यूज़र्स अब आसानी सेओन -द -गो वीडियो स्ट्रीम कर रहे हैं. साथ ही, ऑनलाइन गेमिंग का शौक रखने वाले यूज़र्स को भी अब बेहतरीन रेज़ोल्यूशन में ऑनलाइन गेमिंग का मज़ा मिल रहा है. 

Advertisement

* अब ओन -द -गो मिल रहा वाई-फ़ाई का एहसास
एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क से यूज़र्स को ऐसा अनुभव मिल रहा है जो इससे पहले सिर्फ़ वाई-फ़ाई कनेक्टिविटी पर ही मिल पाता था. चाहे बात को ऑनलाइन कॉन्टेंट देखने की, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करने, बड़े वीडियो या फ़ाइल डाउनलोड करने या फिर फ़ाइल ट्रांसफ़र करने की.... एयरटेल 5G प्लस अब आपके स्मार्टफ़ोन में घर के बाहर भी वाई-फ़ाई जैसी स्पीड दे रहा है. अब यूज़र्स चलते-फिरते या सफ़र करने के दौरान ही ज़बरदस्त इंटरनेट स्पीड के साथ अपना मनपसंद कॉन्टेंट देख सकते हैं या अपने ज़रूरी काम तेज़ी से पूरे कर सकते हैं. बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले एक यूज़र ने बताया कि कई बार ऑफ़िस से बाहर रहने के दौरान उन्हें मोबाइल से कुछ ज़रूरी सॉफ़्टवेयर पर काम करना पड़ता है, एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क से आमतौर पर मोबाइल नेटवर्क में धीमे चलने वाले सॉफ़्टवेयर भी तेज़ी से काम कर रहे हैं. इससे उनका काम आसान होने के साथ-साथ उनके समय की बचत भी हो रही है. 

*एयरटेल 5G प्लस के शुरुवाती ऑफर से अनलिमिटेड डाटा का लुत्फ़ उठाइये 
एयरटेल 5G प्लस के एक यूज़र ने अपने ही अंदाज़ में बताया कि एयरटेल पर 5G लॉन्च होने के बाद से उनके स्मार्टफ़ोन के ऐप्लिकेशन मक्खन की तरह चल रहे हैं यानी अब ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का अनुभव smooth हो गया है. अब न ही ऐप्लिकेशन हैंग होते हैं और न ही उनमें आमतौर पर आने वाले Error देखने को मिलते हैं. सिर्फ़ इतना ही नहीं, अब ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर HD वीडियो भी बिना बिफ़रिंग के चलते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने अपना एक और अनुभव साझा करते हुए बताया कि अब ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग में भी बेहतरीन क्वालिटी देखने को मिल रही है. 

Advertisement

एयरटेल 5G प्लस अब 500 शहरों में सक्रिय है और अपने उपभोगताओं को 30 गुना तक तेज़ स्पीड प्रदान कर रहा है. जिसके बाद यूज़र्स को सिर्फ़ बेहतरीन स्पीड और कनेक्टिविटी ही नहीं मिल रही, बल्कि इंट्रोडक्टरी अनलिमिटेड डाटा ऑफर के साथ सर्फ़िंग, ब्राउंज़िंग, लाइव इवेंट जैसे ऑनलाइन एक्सपीरियंस पहले से ज़्यादा शानदार हो गए हैं. एयरटेल 5G प्लस की सेवा डिजिटल क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लेकर आई है, जो डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को साकार करने में अहम भूमिका भी निभा रही है.

 

 

नियम और शर्तें: https://www.airtel.in/mobile/terms-conditions?fbclid=IwAR3V3l9V3DEYZJtpl5ghJgdK-86b7Uo-A2mGoTiZxnegp-qzUhFAHFrNGFg.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement