Advertisement

ओडिशा ट्रेन हादसे में मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ

Impact Feature

हादसे के बाद से रिलायंस फाउंडेशन की आपदा प्रबंधन टीम बालासोर में ज़मीनी स्तर पर काम कर रही है.

ril ril
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

2 जून यानी बीते शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवां दी है. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. ऐसे भीषण हादसे के बीच हर व्यक्ति अपनी तरफ से मदद का हाथ बढ़ा रहा है, इसी बीच देश का प्रतिष्ठित रिलायंस फाउंडेशन भी ओडिशा ट्रेन हादसे में मदद और राहत के लिए आगे आया है. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस मौके पर दुख जताते हुए कहा कि 'बेहद दुख और भारी मन के साथ मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. रिलायंस फाउंडेशन की ओर से उन परिवारों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को ओडिशा के ट्रेन हादसे में खो दिया है. जैसे ही हमें दुर्घटना के बारे में पता चला, हमारी विशेष आपदा प्रबंधन टीम को मदद और बचाव कार्य के लिए ज़मीन पर उतार दिया गया था. हमारी टीम घायलों के लिए राहत और मदद के काम में लगातार जुटी हुई है'. इसके साथ ही नीता अंबानी ने कहा 'हम पीड़ित परिवारों की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे फिर से अपने जीवन को शुरू कर सकें. इसके साथ ही हम अपने मिशन के तहत, 10 पॉइंट प्रोग्राम की घोषणा कर रहे हैं, ताकि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का असर जिन परिवारों पर पड़ा है उनको योगदान दे पाएं. हमारा फाउंडेशन, हमारे रिलायंस परिवार के साथ, इस मुश्किल समय में पीड़ितों के साथ खड़ा है'.

Advertisement

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस दौरान 10 पॉइंट प्रोग्राम की घोषणा की, जिसके तहत मदद और राहत कार्य तेज़ी से किया जा रहा है. आइए, नज़र डालते हैं उस 10-पॉइंट प्रोग्राम की खास बातों पर -
1. हादसे के दौरान काम करने वाली एंबुलेंस को Jio-BP नेटवर्क के ज़रिए मुफ़्त ईंधन. 
2. रिलायंस स्टोर के ज़रिए हादसे के पीड़ित परिवारों को अगले 6 महीने तक मुफ़्त राशन दिया जाएगा, जिसमें आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक और तेल शामिल है.
3. घायलों को दोबारा स्वस्थ होने में मदद करने के लिए मुफ़्त दवाएं. साथ ही, दुर्घटना में जिन्हें चिकित्सा की ज़रूरत है उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाया जाएगा. 
4. भावनात्मक और मानसिक सहयोग के लिए काउंसलिंग सेवाएं. 
5. मृतक के 1 परिजन को Jio और Reliance Retail के ज़रिए ज़रूरत पड़ने पर रोज़गार का अवसर दिया जाएगा.
6. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग जैसी मदद भी दी जाएंगी. 
7. हादसे से प्रभावित लोगों को रोज़गार के नए अवसर पाने में मदद करने के लिए खास कौशल से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
8. परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य को खोने वाली महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस और प्रशिक्षण से जुड़े अवसर दिए जाएंगे.
9. हादसे से प्रभावित ग्रामीण परिवारों को रोज़गार के विकल्प देने के लिए गाय, भैंस, बकरी, और मुर्गी जैसे मवेशी और पशु दिए जाएंगे.
10. मृतक के एक परिजन को एक साल तक मोबाइल का मुफ़्त कनेक्शन दिया जाएगा, ताकि वे दोबारा अपना रोज़गार स्थापित कर पाएं.

Advertisement

हादसे के बाद से रिलायंस फाउंडेशन की आपदा प्रबंधन टीम बालासोर में ज़मीनी स्तर पर काम कर रही है. इस दौरान रिलायंस फाउंडेशन की टीम ने इमरजेंसी सेक्शन, कलेक्टरेट, और NDRF के साथ मिलकर काम किया है. यह टीम दुर्घटनाग्रस्त कोच से लोगों को सुरक्षित निकालने के काम में जुटी है और घायलों को आपातकालीन वाहनों से इलाज के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही, इस दौरान मास्क, दस्ताने, ORS, चादरें, लाइटें, और ज़रूरत की बाकी चीज़ें भी मुहैया कराई जा रही है. रिलायंस फाउंडेशन के स्वयंसेवक बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले गैस कटर भी मुहैया करवा रहे हैं, ताकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में फंसे यात्रियों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके. सिर्फ़ इतना ही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन स्थानीय लोगों को घटनास्थल पर मदद के लिए ला रहा है, ताकि बड़ी तादाद में राहत और बचाव कार्य जारी रखा जा सके.


फाउंडेशन के युवा स्वयंसेवक लगभग 1200 लोगों के लिए खाना तैयार कर रहे हैं. यह खाना बचाव कार्य में शामिल लोगों, हादसे से प्रभावित परिवारों, और घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को दिया जा रहा है. साथ ही, लोगों को पीने का पानी भी मुहैया करवाया जा रहा है. पिछले एक दशक से भी ज़्यादा से, रिलायंस फाउंडेशन की आपदा प्रबंधन टीम समुदायों को सशक्त करने का काम कर रही है, ताकि आपदाओं के समय उनकी मदद ली जा सके. रिलायंस फाउंडेशन समुदायों के साथ जुड़कर युवाओं को आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दे रहा है. पिछले कई सालों से, रिलायंस फाउंडेशन ने बाढ़, चक्रवात, भूकंप, सूखा, और कोविड-19 महामारी जैसी 48 आपदाओं के दौरान 21 मिलियन लोगों तक राहत और मदद पहुंचाई है.

Advertisement

आइए, जानते हैं रिलायंस फाउंडेशन के बारे में कुछ अहम बातें
रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का अहम हिस्सा है, जो भारत के विकास से जुड़ी चुनौतियों को इनोवेशन और टिकाऊ समाधानों के ज़रिए हल कर रहा है. इसका नेतृत्व इसकी संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी कर रही हैं. रिलायंस फाउंडेशन ग्रामीण बदलाव, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के लिए खेल, आपदा प्रबंधन, संस्कृति और धरोहर जैसे कई अहम मुद्दों पर काम कर रहा है और अब तक ये फाउंडेशन देशभर के 54,200 गांवों और अलग-अलग शहरी जगहों में 69.5 मिलियन लोगों तक पहुंच चुका है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ पर जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement