ये कहानी गुजरात के एक ऐसे शख्स की है, जिसने अपने छोटे से ख्वाब को बड़े बिजनेस में बदलने की कामयाबी हासिल की. राजकोट के एक गांव में रहने वाले विवेक कथीरिया का सफर एक कॉफी कप के साथ शुरू होता है. एक कॉफ़ी शॉप में वे कॉफी बनाकर लोगों को पिलाया करते थे.
नौकरी के दौरान विवेक हर रोज 400 किलोमीटर का सफर करते थे लेकिन कम तनख्वाह से गुजारा मुश्किल था. जॉब की वजह से अपनों से दूर भी रहना पड़ता था. ऐसे में उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए गांव में ही किचेनवेयर कंटेनर की उत्पादन शुरू कर दी.
साल 2020 में विवेक ने अपने इस बिजनेस को फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन शिफ्ट किया और प्रोडक्ट्स की प्रोफेशनल फोटोग्राफी कराने के बाद उनके बिजनेस ने रफ्तार पकड़ ली. आज हर रोज उनके 10 से 15 हजार कंटेनर की बिक्री हो रही है. इसकी 95 फीसदी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होती है.
इस बिजनेस से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. विवेक कथीरिया बताते हैं, 'फ्लिपकार्ट के डैशबोर्ड की सरलता के चलते मैंने नई ऊंचाइयां छुईं.' अब वे अपने परिवार को पूरा वक्त दे पा रहे हैं. विवेक अब एक सेल्समैन नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन हैं.