Advertisement

समाचार सारः तिरुपति, नोटबंदी, चढ़ावा और मंत्रीजी

वाइ.वी. सुब्बा रेड्डी ने सीतारमण से मिलकर गुजारिश की कि मंदिर के पास 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों का जो अंबार लगा है, उसके एवज में 50 करोड़ रुपए दिलवा दें

इलस्ट्रेशनः सिद्धांत जुमडे इलस्ट्रेशनः सिद्धांत जुमडे
अमरनाथ के. मेनन
  • हैदराबाद,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास हाल में एक ऐसी फरमाइश आई जिसको लेकर उन्हें भी कोई उपाय नहीं सूझ रहा.

देश के सबसे अमीर माने जाने वाले मंदिर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का कहना है कि कोविड महामारी के कारण भक्तों की आवाजाही में अड़चन आ जाने से पैसे का संकट खड़ा हो गया है.

मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष वाइ.वी. सुब्बा रेड्डी ने सीतारमण से मिलकर गुजारिश की कि मंदिर के पास 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों का जो अंबार लगा है, उसके एवज में 50 करोड़ रुपए दिलवा दें.

Advertisement

मंदिर प्रशासन का कहना है कि ये नोट नवंबर 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद भक्तगण यहां की दानपेटियों में चुपके से डाल गए थे.

अब बताइए, देश की वित्त मंत्री के सामने नोटों की यह विचित्र ही समस्या आई है. क्या समाधान हो सकता है इसका भला!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement