Advertisement

फूड डिलिवरी की क्रांति

गोयल सीरियल इनवेस्टर हैं और उन्होंने स्क्वैडस्टैक, बीरा91, हाइपरट्रैक और टेराडो सरीखे स्टार्ट अप में पैसा झोंका है.

दीपिंदर गोयल दीपिंदर गोयल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

ऊंचे और असरदार : रसूखदार

40 दीपिंदर गोयल,  40 वर्ष 
फाउंडर और सीईओ, जोमैटो

क्योंकि झंझावातों के बावजूद वे शेयर बाजार में अपनी फूड डिलिवरी फर्म का प्रदर्शन बीते एक साल में 65 रुपए से 75 रुपए के बीच स्थिर बनाए रखने में कामयाब रहे. 56,400 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के साथ जोमैटो सबसे मूल्यवान स्वदेशी स्टार्ट अप कंपनियों में से एक है

Advertisement

क्योंकि 2021 में जोमैटो को सूचीबद्ध करने के उनके फैसले ने उद्योग को ताकत दी. अब जब सिकुड़ते मुनाफों के बीच यह सेग्मेंट सुधार की राह पर है और खुद उनकी फर्म किराना डिलिवरी कर्मियों की हड़ताल और सरकार समर्थित ओएनडीसी से प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है, गोयल के कदमों से क्षेत्र की नई परिभाषाएं गढ़ी जाने की उम्मीद है

क्योंकि महिला कर्मचारियों का पीरियड अवकाश बढ़ाने, होम-कुक्ड फूड की डिलिवरी और इंटरसिटी फूड डिलिवरी सरीखे नए कारोबारी विचारों को आजमाने के खुलेपन, और इंस्टैंट-डिलिवरी ई-कॉमर्स फर्म ब्लिंकिट (पिछले साल अधिग्रहीत) में होम सर्विस शाखा शुरू करने के फैसले सरीखे गोयल के व्यावहारिक विचार उनके  संगी-साथियों के लिए नए मानदंड कायम कर रहे हैं

एंजेल इनवेस्टर गोयल सीरियल इनवेस्टर हैं और उन्होंने स्क्वैडस्टैक, बीरा91, हाइपरट्रैक और टेराडो सरीखे स्टार्ट अप में पैसा झोंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement