अब जैक्‍लीन फर्नांडिस तो चली हॉलीवुड!

इन दिनों जैक्लीन फर्नांडिस की पांचों उंगलियां घी में हैं. दो फ्लॉप फिल्में देने के बाद पिछले साल उनकी फिल्म मर्डर-2 बड़ी हिट रही और हाउसफुल-2 में भी वे हैं.

Advertisement
जैक्लीन फर्नांडिस जैक्लीन फर्नांडिस

आजतक वेब ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अप्रैल 2012,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

इन दिनों जैक्लीन फर्नांडिस की पांचों उंगलियां घी में हैं. दो फ्लॉप फिल्में देने के बाद पिछले साल उनकी फिल्म मर्डर-2 बड़ी हिट रही और हाउसफुल-2 में भी वे हैं.

खबर है कि 26 वर्षीया जैक्लीन हॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर अपनी पारी शुरू करने जा रहे प्रोड्यूसर जेम्स सैंपसन की फिल्म डेफिनेशन ऑफ फियर में नजर आएंगी.

जैक्लीन कहती हैं, ''मेरे पास फिल्म का प्रस्ताव आया है. बात चल रही है लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.''

Advertisement

उन्होंने एक श्रीलंकाई फिल्म प्रवेज्ञा भी साइन की है. इस पूर्व मिस श्रीलंका ने 2009 में अलादीन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था पर फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन अब लगता है कि उनके दिन फिरने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement