Advertisement

छह माह बाद पुलिस ने दर्ज की लापता लड़की की एफआइआर, मां रो-रोकर बेहाल

पिटती बेटी का वायरल वीडियो लेकर पुलिस थाने पहुंची मां, तब जाकर पुलिस ने दर्ज की एफआइआर.

वीडियो वायरल होने के बाद जागी पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद जागी पुलिस
संध्या द्विवेदी/मंजीत ठाकुर
  • ,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

झांसी। वह हाथ जोड़ रही है. रहम की भीख मांग रही है, लेकिन उसे बंधक बनाए युवक पर इस कदर शैतान सवार है कि वह उसे पीटता ही जा रहा है. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में बेरहमी से पिट रही लड़की की हालत ने रौंगटे खड़े कर दिए.

पिछले छह माह से अपनी बेटी के गायब होने को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर लगाकर हार चुकी उसकी मां तक भी यह वीडियो पहुंचा तो वह एक बार फिर अपनी बेटी को युवकों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए पुलिस की शरण में पहुंच गई.

Advertisement

इस बार सबूत के तौर पर वीडियो था तो पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. नबावाद थाना इलाके के गुमनावारा इलाके में रहने वाली वती की 14 साल की बेटी उर्मिला बीते 17 फरवरी से लापता है.

जब से वह गायब हुई तभी से उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी गायब था. उसके बाद वह अपने साथियों के साथ देखा गया, लेकिन उर्मिला की कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाली उर्मिला की मां वती अपनी बेटी के लिए कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुकी है. पुलिस ने आरोपी युवक से एक दो बार पूछताछ भी की, लेकिन जांच को इतने हल्के में किया गया कि आरोपी स्वतंत्र घूमते रहे.

वीडियो वायरल होने के बाद जागी पुलिस

Advertisement

अब जब लड़की का वीडियो वायरल हुआ है तो झांसी पुलिस नींद से जागी है. वीडियो पुराना बताया जा रहा है, जिसके बाद इस बात की चिंता भी उसकी मां को सताने लगी है कि उसकी बेटी किस हाल में होगी.

मानवता को शर्मसार कर देने वाले वीडियो में एक युवक डंडे से नाबालिग लड़की को बेरहमी से पीट रहा है. वह चीख रही है, हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रही है, लेकिन पीटने वाले पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा.

यह वीडियो पीड़ित लड़की की मां तक उसके पड़ोस में ही रहने वाले राघवेन्द्र सिंह ने पहुंचाया है. राघवेन्द्र का कहना है कि जो लड़का पीट रहा है वह मुहल्ले में ही रहते हैं.

लड़की को पहचानने के बाद यह वीडियो उसकी मां वती को दिखाया तो उसने भी उसे पहचान लिया. पीड़ित लड़की की मां वती का कहना है कि वीडियो में जो लड़की पिट रही है वह उसी की लड़की है.

उसने कई बार पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. वीडियो सामने आने के बाद उसने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें बृजेन्द्र केवट तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Advertisement

इस मामले पर झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि मामला संज्ञान में आने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

लेकिन, अब सवाल यही है कि पुलिस इतने दिनों तक खामोश क्यों बैठी रही. शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

इतने समय बाद अब लड़की कहां और किस हाल में है. यदि लड़की नहीं मिली तो क्या पुलिस इसे अपनी लापरवाही मानकर जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई करेगी.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement