Advertisement

भूला-बिसरा मोटा अनाज मड़ुआ आपकी सेहत का रखवाला

ऐसे ज़माने में जब अनाज का मतलब महज चावल और गेहूं होने लगा है एक भूला-बिसरा अनाज है मड़ुआ. यकीन मानिए, गहरे रंग का यह मोटा अनाज हमारे लिए बेहद फायदेमंद है. रक्तचाप, डायबिटीज के लिए रामबाण है मड़ुआ.

चंद्रमोहन ज्योति चंद्रमोहन ज्योति
मंजीत ठाकुर
  • ,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

ऐसे ज़माने में जब अनाज का मतलब महज चावल और गेहूं होने लगा है एक भूला-बिसरा अनाज है मड़ुआ. यकीन मानिए, गहरे रंग का यह मोटा अनाज हमारे लिए बेहद फायदेमंद है. 

उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और भारत के दक्षिणी राज्यों में बहुतायत में इस्तेमाल किया जाने वाला मड़ुआ एक संपूर्ण अनाज है, जिसमें कई तरह के पोषक तत्व बड़ी मात्रा में पाए जाते हैं. उत्तराखंड और बिहार के मिथिला इलाके समेत समूचे उत्तर भारत में इसके आटे से रोटी पकाकर दाल-सब्जी के साथ परोसा जाता है. दक्षिण भारत में ज्यादातर इसके आटे से गोलाकार पिंड बनाकर उसे पकाया जाता है जिसे कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में रागी मड्डे या रागी संकटी कहा जाता है. रागी मड्डे को सब्जी सांभर या दाल के साथ खाया जाता है. यह दक्षिण भारत के सुदूर ग्रामीण इलाके का प्रमुख भोजन है. इसके स्वास्थ्यवर्धक गुणों को देखकर शहरी क्षेत्रों में भी इसे बड़े पैमाने पर लोग इस्तेमाल करने लगे हैं. खासकर, इसके रफेज वाले गुणों की वजह से सेहत को लेकर फिक्रमंद लोग इसकी तरफ आकर्षित होने लगे हैं.

Advertisement

मड़ुए को अंग्रेजी में फिंगर मिलेट भी कहते हैं. इसकी खेती के लिए अधिक पानी की जरूरत नहीं होती. 

मड़ुआ के फायदे

बच्चों में हड्डियों की मजबूती के लिए मड़ुआ समुचित खाद्यान्न है. इसमें कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में होता है इसलिए वयस्कों के लिए भी काफी फायदेमंद है. मड़ुआ के नियमित इस्तेमाल से हड्डियों में फ्रैक्चर होने की आशंका कम हो जाती है. साथ ही, जानकारों के मुताबिक इसमें पर्याप्त मात्रा में आयरन भी होता है. इसको नियमित खाने वालों को एनीमिया की शिकायत भी नहीं होती.

मधुमेह और मड़ुआ

मधुमेह में निम्र ग्लेसिमिक्स इंडेक्स के कारण मड़ुआ मधुमेह के रोगियों के लिए बेहतरीन भोजन माना जाता है. चावल और गेहूं की अपेक्षा इसमें उच्च स्तर के फाईबर तत्व पाए जाते हैं. यह स्टार्च को सुपाच्य बनाता है. उच्च फाईबरयुक्त होने के कारण इसके रोटी को नमक, सरसों तेल, हरी मिर्च, अचार, टमाटर, ककड़ी, प्याज, मूली आदि के सलाद साथ खाया जाना चाहिए और इस तरह से यह अचानक बढ़ने वाले ब्लड शुगर को रोकता है. पाचन की धीमी प्रक्रिया के कारण मड़ुआ रक्त में ग्लूकोज को धीरे-धीरे प्रवाहित करता है.

Advertisement

कोलेस्ट्रोल और मड़ुआ

मड़ुए में अमीनो एसिड भी होता है. सीधी भाषा में समझिए कि मड़ुए में प्रोटीन भी होता है. इससे यह अनाज रक्त में कोलेस्ट्रोल के स्तर को घटाता है. अमीनो एसिड शरीर के सामान्य कामकाज के लिए और ऊतकों (टिश्यू) की मरम्मत के लिए के लिए भी जरूरी होता है. मड़ुआ में ऐसे अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं जो दूसरे अनाजों में नहीं पाए जाते. ये अमीनो एसिड शरीर से अतिरिक्त वसा को खत्म करने में मददगार होते हैं और शरीर में सल्फर की मात्रा को बढ़ाते हैं. सल्फर शरीर में ग्लूटाथिऑन के उत्पादन में भी मदद करता है जो शरीर के लिए प्राकृतिक ऐंटी-ऑक्सीडेंट होता है. एंटी-ऑक्सीडेंट की वजह से त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़तीं और बुढ़ापा जल्दी नहीं आता.

रक्तचाप और मड़ुआ

मड़ुए में सोडियम नहीं होता. इस कारण उच्च रक्तचाप से पीडि़त व्यक्तियों के लिए अन्य खाद्यान्नों से बेहतर होता है. यह शरीर को कुदरती तौर पर आराम पहुंचाता और शरीर को ठंडा रखता है. उच्च रक्तचाप लीवर समस्याएं, हृदय की कमजोरी, दमे से पीड़ित मरीजों और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भुना हुआ मड़ुआ बेहतरीन खाद्य होता है. मड़ुए में कैल्शियम भी भरपूर होता है. तो बजाए कैल्शियम का टैबलेट निगलने के आप नियमित तौर पर मड़ुए की कंजी लिया करें. यह कंजी एक ग्लास पानी में एक चम्मच मड़ुए के आटे को मिलाने के बाद थोड़ी देर उबालकर बनाया जाता है. इसमें नमक और मक्खन मिलाकर पिया जा सकता है. मोटापे से परेशान लोगों के लिए भी इसका सेवन फायदेमंद होता है. 

Advertisement

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement