Advertisement

बिहार

बिहार: जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं, तब तक सैलरी नहीं, DM का फरमान

आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • 1/5

बिहार में सारण से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर जिलाधिकारी ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. डीएम ने अपने आदेश में कहा कि जो भी सरकारी कर्मचारी कोरोना वैक्सीन नहीं लगाएगा, उसे अगले आदेश तक सैलरी नहीं दी जाएगी. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के इस फरमान से हर कोई सकते में है.

(PTI File for represnetation)

  • 2/5

वैक्सीन की कमी को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में जिलाधिकारी का ये फरमान हर किसी की समझ से परे है. इसमें कहा गया है कि सभी सरकारी कर्मचारी जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगाएं और इसकी सूचना दफ्तर में दें. इसके अलावा कहा गया है कि जिन लोगों ने कोविड का टीका नहीं लगाया है, उनकी सैलरी अगले आदेश तक रोक दी जाएगी.

 (PTI File for represnetation)

  • 3/5

जिलाधिकारी के इस फरमान को लेकर हर कोई परेशान है. कर्मचारियों का कहना है कि जब वैक्सीन उपलब्ध होगी तभी टीका लग पाएगा. जो 18+ वालों में आते हैं, 18 से 45 साल के बीच के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन का स्लॉट ही खाली नहीं मिल रहा है. ऐसे में उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. 

Advertisement
  • 4/5

बता दें,  जिला आपदा विभाग में काम करने वाले 40 साल के कार्यालय सहायक प्रकाश कुमार पांडे की बीते 9 मई को कोविड संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि जब जिलाधिकारी को यह पता चला चला कि मृतक प्रकाश कुमार ने कोविड का टीका नहीं लगया था. तब उन्होंने कड़ा निर्देश दिया कि हर किसी को वैक्सीन लगवानी है और जो नहीं लगवाएगा उसे सैलरी नहीं दी जाएगी. 

  • 5/5

सारण जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे  के पास  MBBS डिग्रीधारी है, उन्होंने ज्वाइनिंग के बाद स्वयं को टीका लगवाने के बाद यह कहा था कि कोविड से बचाव के लिए सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए. बता दें,  इस आदेश से जिलेभर के करीब हजारों कर्मचारी प्रभावित होंगे.  कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में दतिया के कलेक्टर संजय कुमार ने भी ऐसा ही आदेश दिया था.  जिसमें कहा गया कि जो कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवाएगा, उसका मई महीने का वेतन जारी नहीं होगा. 

Advertisement
Advertisement