Advertisement

बिहार

शेखपुरा: स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को बना दिया सिविल सर्जन, ट्रांसफर भी किया

aajtak.in
  • शेखपुरा,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST
  • 1/5

बिहार के स्वास्थ्य विभाग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारियों के तबादले में मुर्दे को जिला का सिविल सर्जन बना दिया. राज्य में 17 चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला किया गया है जिसमें कई को सिविल सर्जन बनाया गया है. ऐसे में आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टर रामनारायण राम का भी तबादला कर दिया और शेखपुरा का सिविल सर्जन बना दिया.

इनपुट और फोटो- (अरुण साथी)

  • 2/5

शेखपुरा जिले  के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एक अधिसूचना में शेखपुरा जिले में नए सिविल सर्जन की तैनाती की बात सामने आई. बता दें, यह तैनाती रोहतास जिले के विक्रमगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर रामनारायण राम की हुई. डॉक्टर रामनारायण राम का निधन एक माह पहले ही हो गया था. इतना ही नहीं अस्पताल कर्मियों ने 8 फरवरी को ही विक्रमगंज पीएचसी में शोक सभा का भी आयोजन किया था.

  • 3/5

इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार का बतौर तबादले के आदेश पत्र पर हस्ताक्षर भी हैं,  लेकिन अनिल कुमार ने बिना यह जाने हस्ताक्षर कैसे कर दिया कि रामनारायण राम जिंदा हैं या मुर्दा. यह मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा और राजद के विधायक राकेश रोशन ने शून्य काल के दौरान सदन में यह मामला उठाया. आनन-फानन में बिहार सरकार और स्वास्थ्य महकमा जाग गया और शेखपुरा के एसीएमओ डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह को प्रभारी सिविल सर्जन बना दिया. 

Advertisement
  • 4/5

अब स्वास्थ्य विभाग के इस कारनामे से हर कोई हैरान है. वहीं मृतक अधिकारी के पैतृक जिले के अलावा शेखपुरा में भी डॉक्टरों को समझ में नहीं आ रहा है कि इतनी बड़ी लापरवाही स्वास्थ्य विभाग से कैसे हो सकती है. इस मामले में डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह का कहना है कि सिविल सर्जन डॉ रामनारायण राम का निधन एक माह पूर्व हो गया था. वे रोहतास के बिक्रमगंज में चिकित्सक थे. अब शेखपुरा जिला के चिकित्सक डॉ कृष्ण मुरारी को फिर से सिविल सर्जन बनाया गया है. 

  • 5/5

दरअसल, स्वास्थ्य महकमे की इस बड़ी लापरवाही की वजह से यह सब हुआ है. इस मामले में लापरवाही कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement