Advertisement

बिहार

रिश्तों पर भारी कोरोना का खौफ, पिता का शव लेने से बेटे का इनकार, मुस्लिम युवक ने किया अंतिम संस्कार

प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • 1/6

बिहार के दरभंगा में जो हुआ वो काफी दुखद है. कोरोना से पिता की मौत के बाद यहां एक बेटे ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया, तो मुस्लिम युवक ने बेटे का फर्ज निभाया. 

  • 2/6

बिहार के दरभंगा में एक शख्स की कोरोना से मौत के बाद उसके बेटे ने बॉडी लेने से मना कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने बेटे को सूचना दी, लेकिन बेटे ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसके बाद कबीर संस्थान ने मानव धर्म निभाते हुए इस बुजुर्ग के अंतिम संस्कार का फैसला लिया. यहां के एक मुस्लिम युवक ने बेटे का फर्ज निभाते हुए हिंदू रीति रिवाज से बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया. 

  • 3/6

पूरा मामला दरभंगा के DMCH अस्पताल का है, जहां पर रेलवे से रिटायर एक बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई, इसकी सूचना तत्काल परिवार को दी गई, लेकिन मृत बुजुर्ग के बेटे ने अस्पताल प्रशासन को लिखकर भी दिया कि उसके पास आदमी की कमी है और वह शव को ले जाने में असमर्थ है. इसलिए वो अपने पिता का शव नहीं ले जा सकता. 

Advertisement
  • 4/6

इसके बाद बेटा अपना मोबाइल बंद कर वहां से निकल गया. मृतक बुजुर्ग कमतौल थाना के पीडारुच गांव का रहने वाला थे. तीन पुत्र के अलावा मृतक की पत्नी है, लेकिन एक बेटे को छोड़ इसके परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हैं. जब बेटे ने शव को लेने से मना किया, तब इसकी सूचना कबीर सेवा संस्थान को दी गई, जिसके बाद सेवा संस्था के लोगों ने मानव धर्म निभाते हुए शव को देर रात हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर मानव सेवा का मिशाल कायम की. 

  • 5/6

शव के दाह संस्कार के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे मोहम्मद उमर ने वीडियो जारी कर बताया कि अपनी जांच रिपोर्ट आने तक खुद को क्वारंटीन में रखेंगे, ताकि परिवार और समाज को इससे कोई खतरा न हो. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं, बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन कर इससे लड़ने की जरूरत है.

  • 6/6

उमर ने यह भी बताया कि कोरोना डर के कारण बेटा ने अपना फर्ज नहीं निभाया, लेकिन संस्था के लोगों ने मानव धर्म निभाया है. खुद के मुस्लिम होने का हवाला देते हुए उसने कहा कि उसने न सिर्फ शव के दाह संस्कार में बाहर से मदद की बल्कि अपने संस्थान के हिन्दू लोगों को इकट्ठा कर हिन्दू रीति रिवाज से ही शव का अंतिम संस्कार किया.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement