चुनाव आते ही अवैध शराब की डिमांड बढ़ जाती है. इसके लिए शराब माफिया तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. वहीं बिहार चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग एवं पुलिस भी अलर्ट है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जहां सेब की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. तस्कर कानून की नजरों से बचने के लिए पुलिस के स्टीकर वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे.
(रिपोर्ट: मणिभूषण शर्मा)
दरअसल, मुजफ्फरपुर के औराई में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक से शराब और पुलिस के स्टीकर वाली बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. सूनसान इलाके में माफिया शराब को उतरवा रहे थे. इसी दौरान उत्पाद विभाग की रेड से शराब माफिया के बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है.
पुलिस की गाड़ी आते देख शराब तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गए. ट्रक के आगे सेब की पेटियां थीं तो पीछे की ओर अवैध शराब की पेटियां रखी थीं. पुलिस द्वारा करीब 530 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है.
अब शराब माफिया पुलिस लिखी गाड़ी का ही इस्तेमाल करने लगे हैं क्योंकि पेट्रोलिंग में पुलिस वैसे ही गाड़ियों का इस्तेमाल करती है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि सेब से भरे ट्रक में अवैध शराब पकड़ी गई है. वहीं पुलिस लिखी एक बोलेरो भी पकड़ी गई है जिस पर शराब लोड थी.
अधिकारी ने बताया कि केस में पंजाब के दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तारी किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में पूरी तरह उत्पाद विभाग के द्वारा शराब माफियाओं पर नकेल लगा दी जाएगी.