राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है. लालू यादव की 7 बेटियां और 2 बेटे हैं. तेजस्वी यादव (32 साल) सबसे छोटे हैं. तेजस्वी यादव की सगाई के साथ ही लालू के परिवार में अब कोई बैचलर नहीं बचेगा. आइए जानते हैं कि लालू की बेटियों और एक बेटे की शादी कहां हुई है-
अपने परिवार के साथ लालू यादव (फाइल फोटो)
मीसा भारती
लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी का नाम मीसा भारती है. मीसा की शादी 10 दिसंबर 1999 को हुई थी. मीसा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से शादी की है, जो खुद की कंपनी चलाते हैं. मीसा की शादी लालू ने अपने सरकारी घर 1, अणे मार्ग, पटना से की थी. इस आलीशान शादी को देखते हुए आयकर विभाग ने नोटिस भी भेजा था, जिसके जवाब में लालू ने कहा था कि मीसा की शादी का बजट कुल 10 लाख रुपये था. मीसा के तीन बच्चे हैं.
(फोटो- अपने पति शैलेश के साथ मीसा)
रोहिणी देवी
लालू यादव की दूसरी बेटी का नाम रोहिणी देवी है. लालू की शादी 2002 में बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर में राव रणविजय सिंह के बेटे राव समरेश सिंह से हुई थी. समरेश सिंह एक कम्प्यूटर इंजीनियर हैं. रोहिणी की शादी काफी धूमधाम से की गई थी. मीसा और रोहिणी की शादी के वक्त राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं. रोहिणी के भी तीन बच्चे हैं और वह सिंगापुर में रहती हैं. बीते दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर रोहिणी काफी पॉपुलर हुई थीं.
(फोटो- तेजस्वी यादव के साथ रोहिणी)
चंदा यादव
लालू यादव की तीसरी बेटी का नाम चंदा यादव है. चंदा यादव की शादी 30 अप्रैल 2006 को इंडियन एयरलाइन्स में पायलट विक्रम सिंह से हुई थी. इस दौरान लालू प्रसाद रेल मंत्री थे. शादी दिल्ली के अशोका होटल में हुई थी.
(फोटो- बहनों के साथ सेल्फी लेतीं रोहिणी)
रागिनी यादव
लालू यादव की चौथी बेटी का नाम रागिनी यादव है. रागिनी यादव की शादी साल 2012 में गाजियाबाद के रहने वाले राहुल यादव से हुई. राहुल, सपा नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं. राहुल यादव साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत नहीं पाए. चुनाव आयोग के हलफनामे के मुताबिक, रागिनी यादव के पति राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है. राहुल बिजनेसमैन भी हैं, जिसमें रागिनी भी हाथ बंटाती हैं.
(फोटो- बहनों के साथ तेजस्वी यादव)
हेमा यादव
लालू यादव की पांचवी बेटी का नाम हेमा यादव है, जिनकी शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में हुई है. हेमा की शादी 2012 में ही विनित यादव से हुई थी. विनित यादव सक्रिय राजनीति में हैं. लालू यादव की फैमिली के लिए 2012 वेडिंग ईयर रहा था. चार महीने में लालू ने अपनी तीन बेटियों हेमा, रागिनी और अनुष्का की शादी की थी.
(फोटो- पूरे परिवार के साथ लालू यादव और राबड़ी देवी)
अनुष्का यादव
लालू की छठी बेटी का नाम अनुष्का यादव है. अनुष्का की भी शादी 2012 में हुई थी. हरियाणा सरकार में मंत्री रहे अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव के साथ अनुष्का ने सात फेरे लिए थे. अनुष्का का परिवार हरियाणा की राजनीति में सक्रिय है. अनुष्का पेशे से फैशन डिज़ाइनर हैं और फिलहाल अपने पति के साथ गुडगांव में रहती हैं.
(फोटो- अनुष्का यादव)
राजलक्ष्मी यादव
लालू की सबसे छोटी बेटी का नाम राजलक्ष्मी यादव है. राजलक्ष्मी यादव की शादी 2015 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई. तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं. राजलक्ष्मी की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-दुनिया की बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.
(फोटो- तेज प्रताप यादव के साथ राजलक्ष्मी यादव)
तेज प्रताप यादव
लालू यादव के सबसे बड़े बेटे नाम का नाम तेज प्रताप यादव है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और आखिर में दोनों ने तलाक ले लिया.
(फोटो- ऐश्वर्या के साथ तेज प्रताप यादव की शादी की तस्वीर)