Advertisement

बिहार: शादी में साथ डांस करने से रोका तो 10 साल की लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

बिहार केे हाजीपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शादी समारोह में जब लड़कियों ने दबंग लड़कों को साथ में डांस करने से रोका तो दबंगों ने 10 साल की मासूम लड़की को जिंदा जला दिया. बच्ची का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

बिहार के हाजीपुर में दबंगई और हैवानियत की खौफनाक वारदात सामने आई है. शादी के जश्न में डांस कर रही लड़कियों ने गांव के मनचले दबंगों को साथ में डांस करने से रोका तो दबंगों ने 10 साल की मासूम लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया.  यह घटना बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा की है.

दरअसल राजापाकड़ के बहुआरा में बुधवार की रात एक शादी समारोह के लिए बारात निकल रही थी. दरवाजे पर मोहल्ले की लड़कियां बारात की विदाई में डांस कर रही थी.

Advertisement

इसी दौरान गांव के कुछ मनचले लड़के, डांस कर रही लड़कियों के बीच पहुंच कर डांस करने की कोशिश करने लगे. लड़कियों ने डांस के बहाने छेड़खानी करने वाले लड़कों का विरोध किया तो पास के मोहल्ले के मनचले लड़के वहां से चले गए. 

इसके बाद जैसे ही मोहल्ले के लोग बारात के लिए निकल गए, रात और एकांत का फायदा उठाते हुए दबंग लड़कों ने एक लड़की को पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. घायल लड़की को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और दर्द से कराह रही पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किया. आग से झुलसने वाली लड़की महज 10 साल की है और छठी क्लास की छात्रा है. 

     

आग से बुरी तरह झुलस चुकी लड़की ने पुलिस को बताया कि बगल वाले टोले के भैय्या ने पीछे से पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. इस पूरे मामले को लेकर महुआ SDPO पूनम केसरी ने बताया कि शादी समारोह में डांस करने को लेकर पास के मोहल्ले के लड़कों से झगड़ा हुआ था. 

Advertisement

आरोपी लड़कों ने बदले की नियत से आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस ने शुरूआती जांच में लड़कियों से मनचले लड़कों की डांस करने को लेकर झड़प की पुष्टि की है, साथ ही वारदात वाली जगह पर जले कपड़े और केरोसिन जैसी चीज भी मिली है.

बता दें कि वारदात में शामिल आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement