Advertisement

खगड़िया: मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती, छात्रों ने कहा- भोजन में था कीड़ा

बिहार के खगड़िया में सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 15 बच्चे बीमार पड़ गए. इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीएम और अन्य अधिकारी बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे. डीएम ने कहा कि जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चे पड़े बीमार मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चे पड़े बीमार
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

बिहार के खगड़िया में सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चे बीमार हो गए जिससे हड़कंप मच गया. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है. बच्चों ने स्कूल में दोपहर का खाना खाया था. इसके बाद बच्चों की तबियत बिगड़ गई.

बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टरों ने सभी की जांच की. आशंका जताई जा रही है कि जहरीला खाना खाने की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीमार पड़े बच्चों ने चावल, दाल और सब्जी खाया था. इसके कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टी, पेट में दर्द और सिर दर्द की शिकायत होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही जिले के डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष और DEO कृष्ण मोहन ठाकुर सदर अस्पताल पहुंचे. 

दोनों अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों का हाल जाना. डीएम ने कहा कि DEO इस मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं बीमार बच्चों ने कहा कि खाना में कीड़ा देखा गया था. मिड डे मील खाने के कुछ देर बाद ही बच्चे बीमार होने लगे. 

बता दें कि कुछ महीने पहले भागलपुर के नवगछिया प्रखंड में मिड डे मील खाने से 200 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे. सभी को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाना पड़ा था. बच्चों के बीमार पड़ने के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement

बच्चों ने बताया था की आठवीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार की थाली में छिपकली मिली थी. इसकी शिकायत प्रधानाचार्य चितरंजन प्रसाद सिंह से की तो उन्होंने कहा की बैगन की डंडी है, चुपचाप खा लो. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement