Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर से दिल्ली आ रही बस में लगी आग, 22 लोग जिंदा जले

इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. हादसा मोतिहारी के पास हुआ है. शुरुआती खबरों के मुताबिक बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत कुल 32 लोग सवार थे.

दुर्घटनाग्रस्त बस दुर्घटनाग्रस्त बस
अजीत तिवारी/राहुल विश्वकर्मा
  • मोतिहारी,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

बिहार में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस में आग लग गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार शाम को यह हादसा मोतिहारी के पास हुआ है.

बताया जा रहा कि नेशनल हाईवे 28 पर बागरा के पास एक गड्ढे के चलते बस पलट गई. उसके बाद बस में आग लग गई. शुरुआती खबरों के मुताबिक बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत कुल 32 लोग सवार थे. घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ लग गई है. वहां तेजी से बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस पलट गई. उसके बाद बस में आग लग गई. बस में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

मुजफ्फरपुर बस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा एयरकंडीशन की वजह से आग लग गई. हादसे के बाद कुछ ही लोग बस से निकल पाए. ऐसी घटनाओं से मन बहुत दुखी होता है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए बिहार के लोगों के परिजनों आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement