Advertisement

बिहार के 25 बुद्धिजीवियों ने बंगाल के राज्यपाल को लिखा पत्र, बंगाल हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

चुनाव के बाद बंगाल में हो रही हिंसा पर कार्रवाई करने के लिए बिहार के 25 बुद्धिजीवियों ने बंगाल के राज्यपाल को पत्र भेजा है. 1 जून को लिखे इस पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति को भी भेजी गई है. इस पत्र पर तीन पूर्व जज, पांच पूर्व डीजीपी, डॉक्टर समेत पद्म श्री सम्मान से सम्मानित बुद्धिजीवी भी शामिल हैं.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ (file photo) राज्यपाल जगदीप धनखड़ (file photo)
सुजीत झा
  • पटना ,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • बिहार के बुद्धिजीवियों की बंगाल हिंसा पर कार्रवाई की मांग
  • राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी अवगत कराने की अपील
  • कहा- हिंसा के शिकार अधिकतर SC-ST

बंगाल चुनाव परिणामों को गुजरे एक महीना बीते चुका है लेकिन बंगाल चुनाव परिणामों के बाद हुई हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चुनाव के बाद बंगाल में हो रही हिंसा पर कार्रवाई करने के लिए बिहार के 25 बुद्धिजीवियों ने बंगाल के राज्यपाल को पत्र भेजा है. 1 जून को लिखे इस पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति को भी भेजी गई है. इस पत्र पर तीन पूर्व जज, पांच पूर्व डीजीपी, डॉक्टर समेत पद्म श्री सम्मान से सम्मानित बुद्धिजीवी भी शामिल हैं.

Advertisement
बिहार के बुद्धजीवियों द्वारा भेजा गया पत्र

पत्र में आरोप लगाया गया है कि बंगाल की सरकार हिंसा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पत्र में लिखा गया है कि जिनके खिलाफ हिंसा हो रही है उनका कसूर इतना है कि उन्होंने केवल अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हिंसा के शिकार ज्यादातर अनसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति के लोग और खासतौर पर महिलाएं हैं. आंकड़ों के साथ भेजे गए इस पत्र की प्रतिलिपि बंगाल के राज्यपाल और राष्ट्रपति दोनों को भेजी गई है.

बंगाल के राज्यपाल बोले, 'लोग धर्म परिवर्तन के लिए तैयार, आजादी के बाद ये सबसे खतरनाक हिंसा'

आपको बता दें इससे पहले 24 मई को भी पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के एक ग्रुप ने बंगाल हिंसा पर जांच के लिए राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर अपील की थी. इस समूह ने अपने पत्र में लिखा था कि बंगाल चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन किया जाए. जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के कोई रिटायर्ड जज करें ताकि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.

Advertisement

इस ज्ञापन को देने वालों में पूर्व जज, एंबेसडर, सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व आईएएस-आईपीएस अधिकारी शामिल थे. बंगाल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भाजपा भी सत्ताधारी पार्टी पर लगातार आरोप लगाती रहती है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर टारगेट कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement