Advertisement

गोपालगंज में पकड़ी गई 308 कार्टन विदेशी शराब, पंजाब से लाई गई थी खेप

गोपालगंज में पुलिस ने 308 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है. ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में ट्रक चालक. पुलिस की गिरफ्त में ट्रक चालक.
विकाश कुमार दुबे
  • गोपालगंज,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन अवैध शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. अब गोपालगंज में पुलिस ने पंजाब से मैगी की आड़ में छिपाकर लायी जा रही 308 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कुचायकोट थाना को सूचना मिली थी कि मैगी की आड़ में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से बिहार आ रही है. इसके बाद कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने NH-27 पर वाहनों की जांच शुरू की. जांच के दौरान एक ट्रक से करीब 308 कार्टन से 2700 लीटर विदेशी शराब को बरामद कर लिया गया. ट्रक में मैगी के कार्टन के बीच शराब को छिपाकर रखा गया था.

आए दिन पकड़ी जाती है शराब की खेप

बताया जा रहा है कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पंजाब में निर्मित शराब की खेप किसके कहने पर बिहार लाई गई थी. वहीं, गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. यूपी से सटे बोर्डर इलाका होने के कारण आए दिन शराब की खेप पकड़ी जाती है. इसके पहले भी प्याज, तरबूज, साइकिल पार्ट्स की आड़ में और आर्मी ऑन ड्यूटी लिखे गए ट्रक से शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी हैं.

Advertisement

मामले में एसपी ने कही ये बात

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रविवार रात 10 बजे बलथरी चेकपोस्ट पर गाड़ियों की जांच चल रही थी. इस दौरान एक कंटेनर के अंदर मैगी नूडल्स कार्टून के अंदर छुपाकर रखी गई करीब 2700 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब को बरामद किया गया. इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब की खेप पंजाब से बिहार लाई गई थी. चालक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement