Advertisement

पटना में 391 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, रांची से पटना होनी थी सप्लाई, 2 गिरफ्तार

बिहार की राजघानी पटना में पुलिस ने 391 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस को पटना मध्य निषेध विभाग के जरिए सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप रांची से पटना लाई जा रही है. फिर पुलिस ने जाल बिछाया और अंग्रेजी शराब की खेप को पकड़ लिया. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

अंग्रेजी शराब बरामद. अंग्रेजी शराब बरामद.
मनोज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन इसके बावजूद शराब माफिया शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे नेउरा थाने का है. यहां आरा-पटना मुख्य मार्ग पर पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से 391 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

पुलिस ने शराब से लदे ट्रक को भी जब्त किया है और दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मद्य निषेध इकाई पटना के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नेउरा पुलिस ने की है. पकड़े गए अंग्रेजी शराब रांची से पटना लाया गया था, जिसे राजधानी में कई जगह सप्लाई किया जाना था.शराब की तस्करी के मामले में अब पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी मिल सके.

Advertisement

3539 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद- एसपी

वहीं इस मामले में दानापुर के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पटना मध्य निषेध इकाई के द्वारा सूचना मिली थी कि रांची से शराब की खेप आ रही है और पटना में इसकी खपत होनी है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने ट्रक से 391 कार्टन में रखा 3,539 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. इसके साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement