Advertisement

कमरे में फन फैलाए बैठा था 5 फुट लंबा सांप, देखते ही चीखने-चिल्लाने लगीं महिला पुलिसकर्मी

Bihar News: दरभंगा के जाले थाना परिसर के महिला पुलिस आवास में सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने सांप पकड़ने वाले शख्स को बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया.

सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा. सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • महिला पुलिसकर्मियों ने सांप देखते ही मचाया शोर
  • कड़ी मशक्कत के बाद सांप को निकाला गया बाहर

Bihar News: दरभंगा जिले के जाले थाना परिसर के महिला पुलिस आवास में पांच फुट लंबा सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया. डर से सभी महिला पुलिसकर्मी कमरे को छोड़ बाहर आ गईं. महिलाओं का शोर सुनकर अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे. सांप को निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी सांप को बाहर नहीं निकाल पाया.

फिर पुलिस ने सांप पकड़ने वाले शख्स इसराफिल को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद सांप को ढूंढ निकाला और पकड़कर पास के जंगलों में छोड़ दिया.

Advertisement

इसराफिल ने बताया कि पकड़ा गया सांप धामिन प्रजाति का था जो बेहद खतरनाक होता है. इसके काटने के बाद अगर तुरंत इलाज ना मिले तो इंसान की मौत हो सकती है.

40 सांपों का परिवार मिला

वहीं, कटिहार के बारसोई के बिजुरिया गांव में एक घर से 40 सांपों का परिवार मिला. एक साथ इतनी संख्या में सांपों के मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. दरअसल, गांव की 5 साल की मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 

सांपों को देखने जमा हुए ग्रामीण

बेटी की मौत के बाद परिवार ने सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया. जब घर के अंदर सांपों को ढूंढना शुरू किया गया तो सपेरे की नजर सांपों के झुंड पर पड़ी, जिसे देखकर वो दंग रह गया. सपेरे ने बड़ी सावधानी के साथ सभी जहरीले सांपों को पकड़ा और बोरे में बंद किया.

Advertisement

एक साथ इतने सांपों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. इनमें ज्यादातर नाग के बच्चे थे, कुछ बड़े सांप थे. 40 सांपों का परिवार मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचकर सभी सांपों को उन्हें सौंप दिया गया. गांव में डर का माहौल बना हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement