Advertisement

16 बाल मजदूरों ने दिखाई समझदारी, खुद को 5 तस्करों के चंगुल से कराया आजाद

न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस से बच्चों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार के 16 बच्चों को मजदूरी कराने के लिए जबरन अमृतसर ले जाने का मामला सामने आया. जीआरपी और आरपीएफ ने इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बच्चों की समझदारी की वजह से उन्हें बचाया जा सका. 

कर्मभूमि एक्सप्रेस से अमृतसर ले जाए जा रहे थे बच्चे कर्मभूमि एक्सप्रेस से अमृतसर ले जाए जा रहे थे बच्चे
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

बाल मजदूरी के लिए बिहार के बच्चों की तस्करी करने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त चेकिंग अभियान में न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस(12407) से 16 बच्चों को बरामद किया है. साथ ही पांच दलालों को भी गिरफ्तार किया है.

जीआरपी का दावा है कि ये दलाल बच्चों को मजदूरी के लिए मुजफ्फरपुर से अमृतसर ले जा रहे थे. जीआरपी थाना अध्यक्ष ने जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे बिहार के अलग-अलग जिले से हैं. वहीं गिरफ्तार दलाल पश्चिम बंगाल के उतर दिनाजपुर, कटिहार, खगड़िया और मधुबनी के रहने वाले हैं.

Advertisement

रेल थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि कर्मभूमि एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आकर खड़ी हुई तो देखा कि बोगी में कुछ बच्चे सहमे हुए बैठे हैं और पांच लोगों की तरफ इशारा कर रहे हैं. शक के आधार पर बच्चों और संदिग्ध लोगों को ट्रेन से उतारकर पूछताछ की गई. इस पर बच्चों ने बताया कि पैसों का प्रलोभन देकर पांचों लोग उन्हें अमृतसर काम कराने के लिए ले जा रहे थे. इस बाद सुरक्षाबलों ने रेनू सिन्हा, इन्कारू सिंह, मोहम्मद फारुख, हीरालाल सदा और मिथिलेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मुक्त कराए गए बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर को सुपुर्द कर दिया गया है.

नवंबर में छुड़ाए गए थे तीन बच्चे, 1 तस्कर अरेस्ट

पिछले साल नवंबर में समस्तीपुर जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने कर्मभूमि एक्सप्रेस से एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया था. इस दौरान सुरक्षबलों ने उसके कब्जे से तीन बच्चों को मुक्त कराया था. आरोपी की पहचान कटिहार जिला के चांदपाड़ा गांव निवासी मो. अलीम के रूप में हुई थी. बच्चों को बाल मजदूरी के लिए लुधियाना ले जाया जा रहा था.

Advertisement

अगस्त: मुक्त कराए थे 12 बच्चे, 7 तस्कर गिरफ्तार

अगस्त में पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी ने कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 12 बच्चों को बरामद किया था. इसके साथ ही उसने 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया था. ये तस्कर उन्हें कारखानों में मजदूरी कराने के लिए लुधियाना ले जा रहे थे. इन बच्चों में 5 कटिहार, एक खगड़िया, एक शिवहर, एक पूर्णिया, एक दरभंगा, दो सीतामढ़ी और दो अररिया से थे.

जुलाई: कर्मभूमि एक्सप्रेस से उतारे गए 83 बच्चे

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पिछले साल जुलाई में जीआरपी ने कर्मभूमि एक्सप्रेस से 83 बच्चों को बरामद किया था. इस ट्रेन में काफी बच्चों को एक साथ ले जाया जा रहा था. इनमें से कुछ को दिल्ली जबकि कुछ को लुधियाना उतरना था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement