Advertisement

50 राउंड गोलियों से थर्रा गया पटना, पार्किंग था बहाना, जमीन विवाद पर पांच लोग बने निशाना

पटना में पार्किंग विवाद के बाद 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं 3 की हालत गंभीर है. इस हिंसा के पीछे बच्चा राय और चनारिक राय के बीच पुरानी अदावत को कारण बताया जा रहा है. दोनों खेमों के बीच पंचायत चुनाव और जमीन विवाद को लेकर पहले से रंजिश थी.

पुरानी अदावत में चली 50 राउंड गोलियां पुरानी अदावत में चली 50 राउंड गोलियां
aajtak.in
  • पटना,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

पटना में गाड़ी पार्किंग विवाद के बाद जबरदस्त खूनी खेल देखने को मिला. पटना सिटी के जेठुली गांव में दो दबंगों के बीच पुरानी अदावत में 50 राउंड गोलियां चली जिसमें दो की मौत हो चुकी है जबकि 3 लोग अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैं.

रविवार की दोपहर मारपीट के बाद गोलियों की बौछार से राजधानी पटना थर्रा उठा. एक तरफ जेठुली पंचायत की मुखिया के पति बच्चा राय और उनके समर्थक थे तो दूसरी तरफ जेठुली के ही चनारिक राय और उनके समर्थक. 

Advertisement

बच्चा राय और उसके समर्थकों की तरफ से ताबातोड़ फायरिंग की गई जिसमें राइफल, देसी कट्टा और नाइन एमएम के पिस्टल का इस्तेमाल किया गया और 50 राउंड गोलिया दागी गई.   

  

इस खूनी खेल में गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं. जिन दो लोगों की मौत हुई है वो दोनों चनारिक के करीबी हैं. 25 साल के गौतम और 18 साल के रोशन की मौत हो चुकी है.

रविवार को फायरिंग के दौरान प्रमोद राय के बेटे गौतम की मौके पर मौत हो गई जबकि रोशन की मौत पीएमसीएस लाए जाने के बाद हुई. हिंसा के दौरान चनारिक और उसके भाई मुनारिक को सीने में गोली लगी है जबकि मृतक रोशन के पिता नागेंद्र को कंधे में गोली लगी है.

Advertisement

दोनों खेमों के बीच पुरानी आदावत

जेठुली गांव में रविवार को जो हिंसा हुई उसके पीछे पुरानी दुश्मनी वजह है. बच्चा राय और चनारिक राय के बीच पुरानी अदावत रही है. बीते पंचायत चुनाव में भी दोनों खेमों के बीच रंजिश देखने को मिली थी. इतना ही नहीं दोनों के बीच जमीन विवाद भी है. 

     

बताया जा रहा है कि बच्चा राय और चनारिक राय के बीच  6 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद है. यह जमीन सड़क के किनारे है जिसकी कीमत तकरीबन तीन करोड़ रुपये है. इस जमीन पर दोनों पक्षों का दावा है. 

इस विवादित जमीन पर फिलहाल बच्चा राय का कब्जा है. रविवार को बच्चा राय ने जिम के पास गिट्टी गिराई थी जिसके तुरंत बाद चनारिक राय वहां पहुंचा और गाड़ी पार्क करने लगा. पार्किंग को लेकर ही विवाद की शुरुआत हुई जिसके बाद खूनी खेल होने लगा.

बच्चा और चनारिक में पहले नोकझोंक हुई जिसके बाद बच्चा के समर्थक हथियार के साथ पहुंचे और फायरिंग करने लगे. फायरिंग में चनारिक और उसके लोगों को गोली लगी जिसके बाद दूसरे पक्ष ने भी मोर्चा संभाल लिया.

जमकर हुई हिंसा

रविवार की दोपहर शुरू हुई हिंसा का दौर देर रात तक जारी रहा. शुरुआत में स्थानीय पुलिस हालात पर काबू नहीं पा सकी, बाद में कई थानों की पुलिस लगानी पड़ी. बच्चा राय का भाई उमेश राय समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुका है. 

Advertisement

दो लोगों की मौत और तीन के घायल होने के बाद चनारिक के लोग उग्र हो गए. आक्रोशित लोगों ने बच्चा राय के मैरेज हाल और बच्चा के भाई के घर पर आग लगा दी. मैरेज हॉल में लगी आग ने पास के एक घर को भी चपेट में ले लिया. 

घटना के तकरीबन आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया गया. तीन से चार घंटे तक इलाका आग के हवाले रहा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने एक दमकल के टायर की हवा निकाल दी. देर रात तक जेठुली में अफरातफरी रही. जेठुली हिंसा के मामले में पुलिस ने मुखिया पति बच्चा राय के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. (इनपुट - शशि भूषण)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement