Advertisement

मौत बनकर आई आंधी और आसमानी बिजली, मुजफ्फरपुर में 6 लोगों ने गंवाई जान

Bihar के मुजफ्फरपुर में गुरुवार की देर शाम को आई आंधी, आसमानी बिजली और बारिश की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर लोगों की जान पेड़ के नीचे दबने और ठनका गिरने की वजह से गई है.

बिहार के 6 परिवारों में छाया मातम बिहार के 6 परिवारों में छाया मातम
aajtak.in
  • मुजफ्फरपुर,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • आंधी, आसमानी बिजली से मुजफ्फरपुर में तबाही
  • जिले में 6 लोगों की मौत, छाया मातम

बिहार के मुजफ्फरपुर में आई भीषण आंधी, आसमानी, बिजली और बारिश की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार की देर शाम आंधी आने के बाद  जिले के विभिन्न इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई.  

पारू थाना क्षेत्र में एक ही परिवार में दादा-पोती की पेड़ गिरने से मौत हो गई. वहीं पारू के ही मदन छपरा में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई. तीसरी घटना कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा की है जहां ठनका गिरने से 14 साल के एक लड़के की मौत हो गई.

Advertisement

पारू इलाके की निवासी राजपति देवी की मौत को लेकर उनके दामाद ने बताया कि सास आंधी में गाय को बचाने गई थीं, उसी दौरान पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई. राजपति देवी को बचाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

दूसरी घटना पारू थाना के ही केशोपुर बभनगांव की है. जहां सत्येंद्र राम की बेटी और उनके पिता की मौत भी पेड़ गिरने की वजह से हो गई. सत्येंद्र ने बताया कि आंधी के कारण पेड़ पिता के ऊपर ही गिर गया, जिससे दबने की वजह से उनकी और बेटी की मौत हो गई.

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले रामप्रवेश राम ने बताया की उनका 14 साल का भतीजा शशिरंजन भैंस चरा कर लौट रहा था. भैंस के बच्चे के धीरे चलने के कारण वह पिछड़ गया और इसी बीच बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पारू थाने के पुलिस अधिकारियों ने तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया है जबकि बाकी तीन लोगों के शवों का पोस्टमार्टम आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से कराया गया है.

बता दें कि बिहार में प्रचंड गर्मी के बाद आए आंधी-तूफान ने राहत से ज्यादा लोगों को खौफ में डाल दिया है. कुछ घंटों की बारिश और आंधी की वजह से 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली गिरने के कारण सभी ने जान गंवाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement