Advertisement

Bihar: 80 साल से अधूरा पड़ा है पुल, ग्रामीण बोले- हर नेता ने तोड़ा वादा

मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले के सीमावर्ती गांव राजखंड दक्षिणी में 80 सालों से एक पुल अधुरा पड़ा है. ग्रामीण बांस के फट्टे लगाकर किसी तरह से अपना गुजारा कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नेता आते हैं, वोट मांगते हैं और पुल बनाने का वादा भी करते हैं. लेकिन आजतक पुल नहीं बन पाया है.

80 सालों से अधूरा पड़ा है पुल 80 सालों से अधूरा पड़ा है पुल
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले के सीमावर्ती गांव राजखंड दक्षिणी में 80 सालों से अधुरे पड़े पुल के निर्माण का काम अबतक शुरू नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने पुल पर बांस के फट्टे डालकर किसी तरह से आने जाने का जुगाड़ किया हुआ है. गांव वालों ने कई बार आवेदन देकर इस पक्के पुलिस की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि सीमावर्ती गांव होने के कारण इस पर कोई ध्यान नहीं देता. 

Advertisement

आजादी से पूर्व ही राजखंड गांव के ग्रामीणों ने चंदा जोड़कर जमदाहा नदी पर ईंट से पुल बनवाने का काम शुरू किया था. लेकिन पुल का कार्य पूरा नहीं हो सका तभी से आजतक यह पुल अधूरा हैं. जमदाहा नदी के तटीय इलाके में बसा राजखंड दक्षिणी गांव के सैकड़ों परिवार अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

अंग्रेजों के जमाने से अधूरा पड़ा है पुल

 

इस अधूरे पुराने पुल के ऊपर बांस की चचरी पर आते जाते लोग को देखकर ग्रामीणों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.  ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते हैं और पुल बन वाने का वादा भी पूरा करते हैं. 80 साल हो गए एक नेता अपने वादे को पूरा नहीं कर पाया है अब तक.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement