Advertisement

बिहार में 9 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 7 नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है. कुंदन कुमार को स्थानिक आयुक्त बिहार भवन, नई दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है. वहीं पलका साहनी को बिहार भवन, नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर पोस्टिंग मिली है.

बिहार में IAS अधिकारियों का ट्रांसफर (प्रतिकात्मक तस्वीर) बिहार में IAS अधिकारियों का ट्रांसफर (प्रतिकात्मक तस्वीर)
शश‍ि भूषण
  • पटना,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

बिहार में 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 7 नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है. कुंदन कुमार को स्थानिक आयुक्त बिहार भवन, नई दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है. वहीं पलका साहनी को बिहार भवन, नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर पोस्टिंग मिली है. 

Advertisement

इनके अलावा अनिल कुमार झा को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव, संजीव मित्तल को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, संजय कुमार को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव, रूबी को वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव, कृष्ण कुमार को भी वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव , संजय कुमार सिंह को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव और अभय झा को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है. 

बता दें कि पिछले हफ्ते ही बिहार प्रशासनिक सेवा में बिहार सरकार ने बड़ा फेरबदल किया था. जिसमें कुल 26 अधिकारियों का तबादला किया गया था. इनमें उप सचिव स्तर एवं अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारी को नई जगह पोस्टिंग मिली थी. जिनमें से छह ऐसे पदाधिकारी हैं, जो पदस्थापना के इंतजार में थे. इसके अलावा बिहार सरकार को सात नए आईपीएस अधिकारी भी मिले हैं. इनमें तीन पुलिस अधिकारी 2020 बैच के हैं तो चार पुलिस अधिकारी 2021 बैच के हैं. जिन्हें अब सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement