Advertisement

बर्थडे नाइट पर 9वीं की छात्रा का शव फांसी से लटका मिला, मां के प्रेमी पर हत्या का आरोप

गोपालगंज में एक 15 साल की नाबालिग लड़की का शव फांसी पर लटका मिला. मृतक लड़की की बुआ ने बताया कि आरोपी उसी घर में रहता था और उसकी अम्मी का उसके साथ प्रेम प्रसंग था. रात में हत्या के बाद सुसाइड का एंगल देने के लिए फांसी के फंदे पर उसे लटका दिया.

9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

बिहार के गोपालगंज में एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने अपने जन्मदिन पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान अफसाना खातून के रूप में हुई है. जो एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा थी. घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतका के परिजनों ने उसकी अम्मी के ब्वॉयफ्रेंड पंकज कुमार पर हत्या कर फांसी के फंदे में लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य बरामद किए हैं, जिसके आधार पर मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच चल रही है. बुधवार को छात्रा का बर्थडे था. स्कूल में उसने अपनी सहेलियों को मिठाई खिलाई और घर आकर केक काटा. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है, लेकिन अचानक छात्रा ने रात में फांसी लगा ली. 

बर्थडे पर नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी

पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के बाद रस्सी को काटकर छात्र की शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, घटना के बाद से आरोपी फरार है. मृतक लड़की की बुआ ने बताया कि आरोपी उसी घर में रहता था और उसकी अम्मी का उसके साथ प्रेम प्रसंग था. रात में हत्या के बाद सुसाइड का एंगल देने के लिए फांसी के फंदे पर उसे लटका दिया. इस घटना के बाद से आरोपी पंकज फरार है. पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. 

Advertisement

पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच में जुटी

इस मामले पर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लड़की की साधु चौक में हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस जांच कर रही है. दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement