Advertisement

बिहार: बस पलटी, सात कांवरियों की मौत दस घायल

बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 104 पर उम्मा गांव के करीब कांवरियों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सोमवार तड़के सात लोंगों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गये.

भाषा
  • सीतामढ़ी,
  • 13 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 104 पर उम्मा गांव के करीब कांवरियों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सोमवार तड़के सात लोंगों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उम्मा गांव के करीब झारखंड के देवघर से नेपाल लौट रही कांवरियों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर तड़के साढ़े चार बजे सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने से सात लोंगों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गये.

Advertisement

घायलों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस का चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सकुशल यात्रियों को नेपाल भेजा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement