Advertisement

शादी की खुशियां मातम में बदली, मौसा के घर गए युवक की हर्ष फायरिंग में हुई मौत

बिहार के भोजपुर में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल शादी कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी जिसमें एक गोली कार्यक्रम में मौजूद बिट्टू नाम के युवक को लग गई. इलाज के दौरान उस युवक की मौत हो गई. बिट्टू अपने मौसा के घर शादी में शामिल होने पहुंचा था.

हर्ष फायरिंग में युवक की मौत हर्ष फायरिंग में युवक की मौत
सोनू कुमार सिंह
  • भोजपुर,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

बिहार के आरा में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी जिसमें एक युवक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घटना संदेश थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की है जहां शुक्रवार की देर रात तिलक समारोह के बीच फायरिंग की जा रही थी. गोली लगने से युवक की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस गोली चलाने वाले शख्स की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

वहीं मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव का रहने वाला था और उसका नाम बिट्टू कुमार था . बिट्टू अपने मौसा कुश सिंह के यहां आयोजित शादी समारोह में गया हुआ था और हर्ष फायरिंग के दौरान उसके सिर में गोली लग गई. 

इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. हालांकि पटना ले जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. 

अब इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन फिलहाल कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं. वहीं भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि धर्मपुर गांव में शादी समारोह के दौरान कुछ लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी जिसमें बिट्टू कुमार को गोली लग गई.

Advertisement

उन्होंने कहा, पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसके साथ ही भोजपुर एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि शादी में हथियारों का प्रदर्शन ना करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement