Advertisement

कर्ज नहीं चुका पाया तो साहूकार से करा दी पत्नी की शादी

साहूकार ने जब उस पर कर्ज वापस करने का दबाव डाला तो उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों को ही कर्ज के बदले देने का प्रस्ताव रखा जिसे साहूकार ने स्वीकार कर लिया.

कर्ज चुकाने के बदले कराई पत्नी की शादी कर्ज चुकाने के बदले कराई पत्नी की शादी
सना जैदी
  • बिहार,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

नालंदा जिला के नोरजपुर गांव में एक युवक ने कर्ज लिया. जब वह महाजन को पैसे नहीं लौटा सका तो उसने अपनी पत्नी और बच्चों को उसे सौंप दिया. लगभग एक हफ्ते पहले हुई इस घटना के बारे में गांव के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

कर्ज के बदले पत्नी को बच्चों को देने का प्रस्ताव
खबर के मुताबिक हिमांशु प्रसाद सुमन नाम के युवक ने अपना स्टूडियो खोलने के लिए गांव के ही साहूकार सावन कुमार से चार लाख रुपये कर्ज लिया था. बाद में सुमन ने एक युवती से प्यार किया और उससे शादी कर ली. लेकिन इस प्यार मुहब्बत के दौर में उस पर कर्ज का ब्याज भी बढ़ता गया. साहूकार ने जब उस पर कर्ज वापस करने का दबाव डाला तो उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों को ही कर्ज के बदले देने का प्रस्ताव रखा जिसे साहूकार ने स्वीकार कर लिया.

Advertisement

दोनों की सहमति के बाद सुमन ने अपनी पत्नी की शादी सवान कुमार से करा दी और बच्चों के साथ पत्नी को विदा कर दिया. ये घटना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई लेकिन गांव के लोग इस पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं.

कर्ज के बहाने मिला पत्नी से छुटकारा
चार साल पहले हिमांशु ने सावन कुमार से कर्ज लिया था. पहले उसने एक लाख कर्ज दिया फिर बाद में यह रकम बढ़ती गई. कर्ज लेने देने के चक्कर में सावन कुमार का हिमांशु के घर आना जाना भी था. बताया जाता है कि सावन कुमार और हिमांशु की पत्नी के बीच नजदीकियां थीं. हिमांशु ने कर्ज चुकाने के बहाने यह दाव खेला जिससे उसका कर्ज भी चुकता हो गया और पत्नी और सावन कुमार के संबंध से भी उसे छुटकारा मिल गया.

Advertisement

बिना तलाक दिए कराया पत्नी का विवाह
इन सबके बीच एक कानूनी पहलू भी है हिमांशु ने बिना तलाक दिए अपनी पत्नी की शादी सावन कुमार से करार दी. वो भी कोर्ट मैरिज ऐसे में मामला कानूनी पेचेदगी में फंस सकता है. हांलाकि सारे थाने के अंतर्गत आने वाले इस गांव के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. इस घटना की पुलिस को कोई जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement