Advertisement

बिहार: पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने थानाध्यक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

परिजनों के मुताबिर पुनौरा थानाध्यक्ष दिनेश राम की शराब माफिया से सांठगांठ है और उन्होंने ही नागेश्वर प्रसाद यादव की हत्या की है.  

पुलिस कस्टडी में शख्स की गई जान (सांकेतिक फोटो) पुलिस कस्टडी में शख्स की गई जान (सांकेतिक फोटो)
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • पुलिस कस्टडी में शख्स की गई जान
  • परिजनों ने पुलिस पर लगाए हत्या के आरोप
  • एसडीपीओ ने कहा आरोप की होगी जांच

बिहार के सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई है. परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर में रविवार दोपहर पुलिस, नागेश्वर प्रसाद यादव को गिरफ्तार करने गई थी.

परिजनों ने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें कपड़े पहनने तक का समय नहीं दिया. पुलिस नागेश्वर को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई. दो- तीन घंटे बाद उसके मरने की खबर परिजनों को मिली. 

Advertisement

परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिर पुनौरा थानाध्यक्ष दिनेश राम की शराब माफिया से सांठगांठ है और उन्होंने ही नागेश्वर प्रसाद यादव की हत्या की.  

वहीं सीतामढ़ी सदर के एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय ने पूरे मामले को लेकर कहा कि पुनौरा थाना नागेश्वर यादव की गिरफ़्तारी को लेकर कुर्की जब्ती में गयी थी. मौके से उनकी गिरफ़्तारी भी की गयी. रास्ते में उनकी हालत बिगड़ने पर पीएचसी डुमरा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. उधर जेडीयू नेता तेज नारायण यादव ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement