
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के साथ हुई मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह मामला जिले के देवरिया थाने के बंदी गांव का है. यहां रहने वाले ज्योतिष भगत ने 3 माह पहले गांव की युवती के साथ अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने बहू के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे घर से बाहर निकाल दिया. लेकिन बहू रविवार को फिर से ससुराल पहुंची. घर में कदम रखते ही उसके साथ मारपीट शुरू हो गई. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर रहे हैं.
दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी हुए घायल
इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसमें दरोगा प्रवीण कुमार, जमादार लक्ष्मण राम, महिला सिपाही नेहा कुमारी, सिपाही सौरभ कुमार, विकाश कुमार और मनोज कुमार सिंह जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज पारू पीएचसी में करवाया गया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
इस मामले पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि एक युवती की तरफ से शिकायत मिली थी कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. सूचना पर एक पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.