Advertisement

तीन साल की मासूम का अपहरण कर भाग रहा था आरोपी, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा

बिहार के मुंगेर में एक शराबी तीन साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर भाग रहा था, इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि लड़की घर के बाहर खेल रही थी.  इस दौरान शराबी वहां पहुंचा फिर उसे गाड़ी में बैठाकर लेकर जा रहा था. मासूम की दादी ने पोती का अपहरण होता देख चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.

आरोपी की पिटाई करते ग्रामीण आरोपी की पिटाई करते ग्रामीण
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बिहार के मुंगेर में तीन साल की मासूम लड़की के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मासूम घर के सामने खेल रही थी. इस दौरान एक युवक उसको बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया फिर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामला मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजा रानी तालाब क्षेत्र का है. यहां दिलीप बिंद की तीन साल की लड़की अंजली कुमारी अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान शराब के नशे में एक युवक वहां पहुंचा और उसका अपरहण करके बाइक पर बैठाकर उसे लेकर जा रहा था. तभी लड़की की दादी ने उसे देख लिया और शोर मचाने लगी. 

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी का पीछा करके उसे पकड़ लिया. फिर पेड़ से बांधकर उसको जमकर पीटा. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने आरोपी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी.

Advertisement

परिजनों ने दर्ज नहीं कराई शिकायत- पुलिस

इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी खगड़िया जिला के अलौली गांव का रहने वाला है. उसका नाम रूपेश यादव है. जांच में आरोपी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल इस मामले में बच्ची के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. परिवार की तरफ से आवेदन मिलने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. 

शराब मामले में आरोपी को कोर्ट भेजने की तैयारी

पुलिस ने आगे बताया कि ग्रामीणों की मारपीट में आरोपी के शरीर पर जख्म नहीं आए है. पुलिस आरोपी को शराब के नशे के मामले में कोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बच्ची के बिस्किट दिलाने के लिए वो उसे लेकर जा रहा था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement