Advertisement

'सरकारी कामों में है कमीशनखोरी' नीतीश के मंत्री के बाद अब जीतन राम मांझी बोले

मांझी हाजीपुर में मनरेगा मैन के रूप में पहचाने जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान मांझी बिहार में मनरेगा के काम में घोटाले का पुलिंदा खोलकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. इससे पहले कृषि मंत्री सुधाकर सिंह भी कह चुके हैं कि उनके विभाग में चोरी होती है और मैं चोरों का सरदार हूं. 

जीतन राम मांझी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. जीतन राम मांझी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.
संदीप आनंद
  • पटना,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

कृषी मंत्री सुधाकर सिंह के बाद जीतन राम मांझी ने भी अपनी सरकार में हो रही लूट और घोटाले की पोल खोली है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में 80 परसेंट की लूट हो रही है. माझी ने सरकारी काम में लूट और घोटाले की बात कहकर अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने ताल ठोककर कहा कि उनमें सच कहने का माद्दा है. मांझी हाजीपुर में मनरेगा मैन के रूप में पहचाने जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान जब बोलने की बारी आई, तो मांझी बिहार में मनरेगा के काम में घोटाले का पुलिंदा खोलने लगे.

Advertisement

मनरेगा में 80 परसेंट होती है लूट 
मांझी ने कहा, “बिहार में मनरेगा के कामो में 80 परसेंट लूट और घोटाला हो रहा है.” जब अपनी ही सरकार और कृषि मंत्री के बाद खुद के द्वारा सरकारी कामों में लूट और घोटाले का सवाल खड़ा करने को लेकर मांझी से सवाल किया गया, तो मांझी ने ताल ठोक कर बिहार में घोटालो वाले सवाल को जायज बताया. उन्होंने कहा कि सच बोलने के लिए माद्दा होना चाहिए. 

जीतन राम मांझी ने अपनी बेबाकी के साथ ही घोटाले और लूट के खुलासे से नितीश कुमार के 17 साल के सुशासन वाली सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में बिहार के कृषि मंत्री ने सरकारी कामों में कमीशनखोरी की चर्चा करते हुए कहा था, “उनके विभाग में चोरी होती है और मैं चोरों का सरदार हूं.” 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement