Advertisement

पेट्रोल खत्म हुआ तो बीच सड़क पर युवक ने बाइक में लगाई आग, कहा- अब ये किसी काम की नहीं

बक्सर के डुमरांव में पेट्रोल की कीमत से परेशान शख्स ने रास्ते में बाइक खड़ी कर उसे आग के हवाले कर दिया. एक घंटे तक इस कारण यातायात प्रभावित रहा. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि इससे उसके लिए बार-बार पेट्रोल खरीदने का झंझट ही खत्म हो गया.

एक घंटे तक यातायात रहा बाधित. एक घंटे तक यातायात रहा बाधित.
पुष्पेंद्र पांडेय
  • बक्सर,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • बक्सर के डुमरांव नगर थाने की घटना
  • तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान था युवक
  • बाइक को सड़क के बीचों-बीच लगाई आग

बिहार के बक्सर में युवक ने बीच रास्ते में ही बाइक जला दी. मामला डुमरांव इलाके का है. यहां रोड के बीचों बाइक को जब युवक ने जला दिया तो लोग भी हक्के-बक्के रह गए. बाइक जलती रही और लोग वीडियो बनाते रहे. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई.

पूछताछ में युवक ने कहा, ''चलते-चलते बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया था. इसलिए मैंने उसे जला दिया. वह किसी काम की नहीं रही थी.'' युवक के इस जबाव से पुलिस भी दंग रह गई. हालांकि, उन्होंने पूछताछ के बाद युवक को घर भेज दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि युवक बक्सर जिले के खारौली गांव का रहने वाला है. वह डुमरांव बाजार किसी काम से जा रहा था. तभी स्कूल के पास उसकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया. उसने बाइक को खड़ा किया और उसमें आग लगा दी. इस कारण वहां एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही.

पूछताछ में युवक ने बताया कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़ती महंगाई में पेट्रोल खरीदना उसे और ज्यादा महंगा पड़ रहा था. बाइक में बार-बार पेट्रोल भरवा कर वह परेशान हो गया था. फिर अब जब अचानक से रास्ते में बाइक रुक गई तो उसे गुस्सा आ गया और उसने बाइक को ही जला दिया. इससे उसके लिए पेट्रोल खरीदने का झंझट ही खत्म हो गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement