Advertisement

बिहार: अग्निपथ पर विपक्ष का विरोध तेज, मॉनसून सत्र का करेंगे बहिष्कार, जदयू बोली- योजना से युवा परेशान

अग्निपथ योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा आक्रोश बिहार में देखने को मिला था. यहां उग्र प्रदर्शनकारी छात्रों ने रेलवे को खूब नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कई ट्रेनों को फूंक दिया था, ट्रेनों में जमकर तोड़ फोड़ की थी, जिस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. रेलवे ने 18 जून को बताया था कि उसे चार दिन के प्रदर्शन के कारण 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था.

योजना वापसी की कार्य योजना पर विपक्षी दलों के साथ तेजस्वी यादव ने बैठक की. योजना वापसी की कार्य योजना पर विपक्षी दलों के साथ तेजस्वी यादव ने बैठक की.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • सदन में योजना को लेकर आरजेडी, कांग्रेस विधायकों का हंगामा
  • नीतीश कुमार से योजना पर रुख स्पष्ट करने की हो रही मांग

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार विधानसभा में पिछले 3 दिनों से बवाल मचा हुआ है. अग्नीपथ के मुद्दे पर विधानसभा में सदन के अंदर और बाहर लगातार आरजेडी और कांग्रेस समेत विपक्षी दल अग्निपथ योजना को लेकर बवाल काटे हुए हैं. विपक्ष की मांग है कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को वापस ले.

सदन के अंदर मंगलवार को भी आरजेडी विधायकों ने अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा किया. विपक्ष का आरोप है कि अग्निपथ योजना देश और छात्रों से जुड़ा हुआ मामला है, इसलिए उनकी मांग है कि इस योजना पर सदन के अंदर चर्चा होनी चाहिए लेकिन सरकार की तरफ से लगातार विपक्ष की मांग को खारिज किया जा रहा है.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को घोषणा कर दी कि सरकार अग्निपथ योजना पर चर्चा से भाग रही है. विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है, इसलिए सभी विपक्षी दल मौजूदा मॉनसून सत्र के बाकी बचे 2 दिन सदन का बहिष्कार करेंगे. 24 जून से शुरू हुआ मॉनसून सत्र 30 जून तक चलना है. इस दौरान विधानसभा की पांच बैठकें होनी थीं.

'अपनी पेंशन त्याग सरकार का बोझ कम नहीं सकते सभी सांसद?', वरुण गांधी ने अग्निपथ पर सांसदों को घेरा

कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के सामने देंगे धरना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सदन में हमें बोलने नहीं दिया जाएगा तो वहां हमारे जाने का क्या मतलब है? अगर सरकार में सब कुछ पहले ही तय कर लिया है तो फिर सदन में हमारा क्या काम? हम लोगों ने निर्णय लिया है कि विपक्षी दलों के सभी विधायक के सदन का बहिष्कार करेंगे और हम बुधवार को विधानसभा में कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा के सामने धरना देंगे. 

Advertisement

चार साल की नौकरी कई से भी उचित नहीं: जदयू

अग्निवीर मुद्दे पर एक तरफ जहां बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों ने बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है वहीं दूसरी तरफ सहयोगी जनता दल यूनाइटेड भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमलावर है. जनता दल यूनाइटेड विधायक डॉ. संजीव ने कहा कि अग्नीपथ योजना की वजह से देश के युवा परेशान हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 5 साल तैयारी करके 4 साल की नौकरी करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है. प्रधानमंत्री से अपील है कि वह इसका कुछ समाधान करें. जनता दल यूनाइटेड का स्टैंड है कि इसमें जो सुधार किया जा सकता है वह किया जाना चाहिए.

अग्निपथ योजना: भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 3 दिन में हुए 56,960 रजिस्ट्रेशन

22 जून को तेजस्वी ने निकाला था मार्च

सेना बहाली की इस नई योजना के विरोध में 22 जून को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों ने विधानसभा से राजभवन तक विरोध मार्च में निकाला था और फिर राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा था.

दूसरी तरफ बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड भी केंद्र सरकार पर अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की मांग उठा चुकी है. हालांकि, केंद्र सरकार और सेना के सभी प्रमुखों ने अग्निपथ योजना को वापस लेने से इनकार कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement