Advertisement

बिहार: पदयात्रा के दौरान महानंदा नदी में उतरे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, वीडियो वायरल

बिहार के सीमांचल दौरे पर आए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में पदयात्रा के दौरान महानंदा नदी को पार किया. उनके साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. अपने संबोधन में ओवैसी ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि सीमांचल को सत्ता के हाथों असहाय बना दिया गया है.

महानंदा नदी पार करते हुए ओवैसी (Video Grab). महानंदा नदी पार करते हुए ओवैसी (Video Grab).
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीमांचल के दो दिवसीय दौरे पर थे. शनिवार को उन्होंने अमौर में एक जनसभा को संबोधित किया. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह महानंदा नदी को पार करते नजर आ रहे हैं. घुटने भर पानी में डूबे ओवैसी के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ चल रही है, नारे लगाए जा रहे हैं और पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. 

दरअसल, सीमांचल में पदयात्रा के दौरान किशनगंज के खरखरी में पदयात्रा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने महानंदा नदी को पार किया. घुटनों तक पानी में ओवैसी अपने समर्थकों से मिलने के लिए उस पार पहुंचे. इस दौरान ओवैसी के साथ अख्तरुल ईमान भी मौजूद थे.

Advertisement

देखें वीडियो...

 

कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं बढ़ सकते हैं नीतीश - ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने अमौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक सीमांचल की जनता से इंसाफ नहीं होगा, तब तक हम खामोश नहीं बैठेंगे. हम इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. ओवैसी ने इस दौरान बीजेपी, कांग्रेस , जेडीयू और आरजेडी पर भी निशाना साधा. अपने बागी विधायकों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो सत्ता की खातिर सरकार की गोद में बैठ गए, उन्हें जनता माफ नहीं करेगी.

इस बार उतारेंगे 50 से ज्यादा कैंडिडेट

इस दौरान ओवैसी ने कहा, 'सीमांचल को सत्ता के हाथों असहाय बना दिया गया है. मजलिस के कुछ विधायक जो चुनाव जीते थे, वो बाद में सत्ता की गोद में बैठ गए. किशनगंज यहां से महज 8 किमी दूर है और लोग 70 किमी से ज्यादा का सफर तय करते हैं. अब हम यहां 50 से ज्यादा उम्मीदवार उतारेंगे. हम किशनगंज तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि यहां के विधानसभा क्षेत्रों के बाहर भी जाएंगे.'

Advertisement

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश ने बीजेपी के साथ शुरुआत की, फिर राजद में गए और फिर भाजपा में लौटे और अब राजद के साथ हैं. पता नहीं आगे क्या करेंगे. पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'भारत में भाजपा को मजबूत करने के लिए इतिहास नीतीश कुमार (बिहार के मुख्यमंत्री) को याद रखेगा. जब गुजरात जल रहा था, तब वे रेल मंत्री थे. अगर उन्हें लगता है कि मजलिस (एआईएमआईएम) मुसलमानों की पार्टी है, तो उन्हें याद रखना चाहिए कि वह कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं बढ़ सकते.'

किशनगंज से होकर जाता है दिल्ली का रास्ता

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख ओवैसी ने नीतीश और तेजस्वी पर अपनी पार्टी के विधायकों को छीनने का आरोप लगाया. ओवैसी ने दावा है कि आगामी चुनाव में दलबदलुओं को राजद द्वारा टिकट नहीं दिया जाएगा.

ओवैसी ने कहा, 'नीतीश पहले मोदी से निकाह कर लेते हैं, फिर तलाक दे देते हैं और फिर तेजस्वी से निकाह कर लेते हैं. मैंने पिछले विधानसभा चुनाव में गलती की थी. मुझे कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए था. इस बार और उम्मीदवार उतारेंगे. दिल्ली का रास्ता किशनगंज से होकर जाता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement