Advertisement

बिहार: कोरोना के हालात पर कल नीतीश करेंगे अहम घोषणा, तेजस्वी ने उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने बैठक में बिहार सरकार को सलाह दी है कि अगर बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन के हालात हो गए हैं तो सबसे पहले सप्ताहिक लॉकडाउन से शुरुआत की जानी चाहिए. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कोविड-19 के दौरान बिहार सरकार के पूरी तरीके से फेल होने की बात कही.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • कोरोना के हालात को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को बताया फेल
  • नीतीश कुमार ने कहा कि कल के बैठक के बाद होगा फैसला

राज्यपाल फागू चौहान के नेतृत्व में शनिवार को बिहार में कोविड-19 संक्रमण को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बैठक में बिहार सरकार को सलाह दी है कि अगर बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन के हालात हो गए हैं तो सबसे पहले सप्ताहिक लॉकडाउन से शुरुआत की जानी चाहिए. सर्वदलीय बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कोविड-19 के दौरान बिहार सरकार के पूरी तरीके से फेल होने की बात कही.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार सरकार अगर लॉकडाउन लागू करने जा रही है तो सभी लोगों को पहले ही बता देना चाहिए. आनन-फानन में लॉकडाउन लागू नहीं किया जाना चाहिए. बिहार सरकार पहले तैयारी कर ले, लोगों को सूचित कर दें और उसके बाद लॉकडाउन लागू करें.” 

उन्होंने आगे कहा, “साल भर पहले मैंने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे मगर उसके बावजूद भी एक साल में बिहार में एक भी पूर्ण कोविड-19 अस्पताल नहीं तैयार हुआ है. प्रदेश के सभी इलाकों से लोग लगातार पटना आ रहे हैं राजधानी में स्थिति भयावह हो रही है.”

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार को जब लगा कि वह कोविड-19 के हालात को काबू में लाने में असफल रही है तो फिर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया ताकि अपनी जिम्मेदारी से बचा जा सके.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग पर हमला करते हुए कोविड-19 से जुड़े आंकड़ों में भी फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 से लड़ने के लिए बिहार सरकार को 30 सलाह दी हैं.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक के बाद कहा कि रविवार को वह दोबारा से सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ कोविड-19 के हालात को लेकर बैठक करेंगे और प्रदेश में संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाने हैं उसके बारे में रविवार शाम को घोषणा की जाएगी.

नीतीश कुमार ने कहा, “आज सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत हुई कोविड-19 पर चर्चा हुई. रविवार को सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी. बिहार में कोविड-19 के हालात पर सरकार क्या फैसला लेने जा रही है उसके बारे में रविवार दोपहर में बताया जाएगा. संक्रमण के मामले आज और ज्यादा बढ़ गए हैं.” 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement