Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को लगाया फोन, जानें क्या हुई बात

बिहार में लगातार राजनीतिक हलचल के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कॉल किया है. इस फोन कॉल को लेकर बिहार के लोगों में उत्सुकता है. हालांकि अमित शाह का ये फोन कॉल राजभवन में हुए बदलाव को लेकर था.

बिहार के CM नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) बिहार के CM नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की है. नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच ये बातचीत शनिवार को हुई है. हालांकि इसकी जानकारी मीडिया में सोमवार को आई है. रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने ये बातचीत बिहार के राज्यपाल में केंद्र की ओर से किए गए बदलाव की जानकारी देने के लिए की है. 

Advertisement

बता दें कि केंद्र ने देश के कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. इसके अलावा कई प्रदेशों के राज्यपाल बदले गए हैं.  इसी कड़ी में बिहार के राज्यपाल को भी बदला गया है. फागू चौहान पहले बिहार के राज्यपाल थे. लेकिन हालिया फेरबदल के बाद उन्हें मेघालय का राज्यपाल बना दिया गया है. बिहार के नए राज्यपाल का जिम्मा राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को दिया गया है. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें गृह मंत्री ने राज्यपाल बदले जाने की जानकारी दी थी. 

बता दें कि बिहार की राजनीति को लेकर इस वक्त अटकलों का दौर जारी है. नीतीश की ओर से इनकार के बाद भी इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नीतीश फिर से पलटी मार सकते हैं और बीजेपी के साथ आ सकते हैं. इस वक्त आरजेडी और जेडीयू में रस्साकशी चल रही है. जेडीयू में भी अंदरुनी खींचतान की स्थिति है. इसलिए इस तरह की कयासबाजी चल रही है. 

Advertisement

हालांकि नीतीश कुमार और बीजेपी दोनों ने ही सियासी दोस्ती की संभावनाओं से इनकार किया है. 15 दिन पहले ही नीतीश कुमार ने कहा था कि वे अब मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार ने कहा था कि मुझे मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement