Advertisement

'राम लोगों के दिलों में से हटकर क्या मंदिरों में बैठेंगे', अमित शाह के ऐलान पर RJD का तंज

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार किया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ऐलान कर चुके हैं कि अगले साल एक जनवरी से लोग राम मंदिर में दर्शन करने जा पाएंगे. अब जब से शाह की तरफ से ये ऐलान हुआ है, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया है.

गृह मंत्री अमित शाह पर आरजेडी नेता का तंज गृह मंत्री अमित शाह पर आरजेडी नेता का तंज
aajtak.in
  • पटना,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:49 AM IST

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार किया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ऐलान कर चुके हैं कि अगले साल एक जनवरी से लोग राम मंदिर में दर्शन करने जा पाएंगे. अब जब से शाह की तरफ से ये ऐलान हुआ है, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया है. एक तरफ बीजेपी और कुछ दूसरे लोग इस ऐलान को जान और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं तो वहीं कई विपक्षी दल इस घोषणा से खास खुश नहीं हैं.

Advertisement

कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा भी दी गई है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि राम तो लोगों के दिलों में बसते हैं, मंदिरों में नहीं. वे कहते हैं कि हम हे राम में विश्वास करते हैं श्रीराम में नहीं हमारे हृदय में राम है पत्थर अनुमान मंदिरों में नहीं. जगदानंद सिंह ने कहा कि श्री राम ना तो अयोध्या में है और ना ही लंका में बल्कि श्री राम सेबारी की कुटिया में आज भी मौजूद हैं.

जगदानंद सिंह ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अब श्री राम लोगों के दिलों में से हटकर क्या मंदिरों में बैठेंगे. उन्होंने गृह मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या श्री राम रामायण से भाग जाएंगे, लोगों के दिलों में से भाग जाएंगे, क्या भारत राम का नहीं रहेगा. अब सिर्फ मंदिर ही राम का रहेगा. सिर्फ नफरत की जमीन पर इस मंदिर का निर्माण हो रहा है अब इस देश में इंसानियत नहीं बची है. अब उन्मादियों के राम बचे हुए हैं.

Advertisement

आरजेडी नेता आगे कहते हैं कि भारत में यह माना जाता था कि सब के दिलों में राम हैं, पूरा देश राम में हैं, कण-कण में उनका वास है. भारत में राम को लोगों के दिलों में से छीन कर सिर्फ पत्थरों के आलीशान भवन में  बैठाया नहीं जा सकता राम कभी भी कैद नहीं हुए हैं.

बीजेपी प्रवक्ता ने की कार्रवाई की मांग

जगदानंद सिंह के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है. उन्होंने जगदानंद के बयान को आस्था पर चोट बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. शहजाद पूनावाला ने ये भी कहा कि यादव परिवार के करीबी जगदानंद सिंह ने राम और राम जन्मभूमि को लेकर आपत्तिजनक वक्तव्य दिया है. क्या इस तरह का बयान दूसरे धर्म के लिए दिया जा सकता है? उन्होंने कहा कि वोट बैंक के चलते इस तरह के बयान बार-बार दिए जा रहे हैं. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

शुभम निराला का इनपुट 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement